Home ताजा खबर केंद्रीय विद्यालय संगठन राज्य जयपुर मंडल के स्काउटर गाइडर 2024 का सम्मेलन

केंद्रीय विद्यालय संगठन राज्य जयपुर मंडल के स्काउटर गाइडर 2024 का सम्मेलन

104 views
0
Google search engine

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ केन्द्रीय विद्यालय संगठन राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जयपुर जयपुर मंडल के तत्वावधान में केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 3 जयपुर के द्वारा आयोजित
एक दिवसीय स्काउटर गाइडर मीट 2024 का शुभारंभ महल रजवाड़ा रिसोर्ट वैशाली नगर, जयपुर में हुआ। केन्द्रीय विद्यालय क्र.3 जयपुर के प्राचार्य एवं जिला मुख्य आयुक्त (स्काउट ) राजेश कंथारिया ने बताया कि इस स्काउटर गाइडर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय विद्यालय संगठन के सहायक आयुक्त माधो सिंह एवं

विशिष्ठ अतिथि राजेश कंथारिया केन्द्रीय विद्यालय क्र.3 जयपुर के प्राचार्य एवं जिला मुख्य आयुक्त (स्काउट ) थे l

इस स्काउटर-गाइडर मीट में जयपुर संभाग के सभी 78 केन्द्रीय विद्यालयों से प्रतिभागी शिक्षक भाग ले रहें थे lइस मीट में प्रतिभागी शिक्षकों को विद्यालयों में आयोजित की जाने वाली कब बुलबुल गतिविधियों जैसे पंजीकरण, गोल्डन एरो अवार्ड पंजीकरण, कब बुलबुल गणवेश, पी एम समूह अवार्ड गाइड शील्ड प्रतियोगिता, सामुदायिक परियोजना इत्यादि का प्रशिक्षण प्रदान किया गया । प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय क्र.3 जयपुर के प्राचार्य राजेश कंथारिया ने सभी आगंतुक अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं स्कार्फ के द्वारा स्वागत किया। सहायक राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) नासीर खान ने इस मीट के लक्ष्य एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला एवम श्रवण लाल जाट चन्द्र ने जयपुर संभाग द्वारा प्राप्त स्काउट गाइड संबंधी उपलब्धियों की जानकारी प्रदान की। साथ ही ए एल टी (कब )अब्दुल रईस ने आए हुआ प्रतिभागियों को गोल्डन एरो आवेदन पत्रों को भरना सिखाया l मुख्य अतिथि माधो सिंह ने अपने उद्बोधन में सभी शिक्षकों से कब एवं बुलबुल के हित के लिए पूर्ण समर्पण एवं निष्ठा के साथ कार्य करने का आह्वान किया। सहायक राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) नासिर खान ने उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन स्काउट मास्टर बी एम माली ने किया। इस समारोह में जितेन्द्र सिंह, मुरली चौधरी, रश्मि,श्रीमतीरेणु कनोजिया, सविता मिश्र भी उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here