
छोटे स्टेज पर रच दिया बड़ा डांस मोमेंट
चंडीगढ़, दिव्यराष्ट्र : सोनी पल के लोकप्रिय रियलिटी शो इंडियाज़ गॉट टैलेंट सीज़न 11’ में रोहतक (हरियाणा) से आए कपिल और साक्षी ने अपने टैलेंट और हौसले से मंच को भावनाओं से भर दिया। इस प्रतिभाशाली जोड़ी ने खुद से एक अनोखा चैलेंज लिया और अपनी परफॉर्मेंस को और कठिन बनाने के लिए जानबूझकर स्टेज को छोटा किया, ताकि यह साबित किया जा सके कि सच्चा टैलेंट किसी सीमित जगह का मोहताज नहीं होता।
सीमित स्पेस में भी कपिल और साक्षी की दमदार कोरियोग्राफी, बेहतरीन बैलेंस और परफेक्ट तालमेल ने जजेस और दर्शकों—दोनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह खास परफॉर्मेंस उन्होंने आदरणीय नवजोत सिंह सिद्धू को समर्पित की, जिसने पूरे मंच को भावनात्मक बना दिया।
इस एपिसोड में शो को और खास बनाया विशेष अतिथि जज अनु मलिक की मौजूदगी ने, जिन्होंने कपिल और साक्षी की परफॉर्मेंस की खुलकर सराहना की। वहीं शो के जज शान ने जब इस एक्ट को खुद ट्राय किया, तो उन्हें इस परफॉर्मेंस के डिफिकल्टी लेवल का अहसास हुआ, जिससे सभी को इस कला की कठिनाई और गहराई समझ में आई।
सोनी पाल पर प्रसारित हो रहे इंडियाज़ गॉट टैलेंट सीज़न 11’ में कपिल और साक्षी की यह प्रस्तुति सिर्फ एक डांस नहीं, बल्कि हिम्मत, समर्पण और आत्मविश्वास की प्रेरणादायक कहानी बनकर उभरी।





