Home ताजा खबर भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. साई रेड्डी, महामंत्री मोहिनी मोहन...

भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. साई रेड्डी, महामंत्री मोहिनी मोहन मिश्र बने

120 views
0
Google search engine

-जयपुर प्रांत से 100 से अधिक कार्यकर्ताओ ने भाग लिया

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/। भारतीय किसान संघ की अखिल भारतीय अधिवेशन गुजरात के पालनपुर में शनिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष के. साई रेड्डी, महामंत्री मोहिनी मोहन मिश्र को बनाया गया ।

जयपुर प्रांत सह प्रचार प्रमुख डॉ.लोकेश कुमार चन्देल ने बताया है कि तीन दिवसीय गुजरात के पालनपुर में आयोजित भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय अधिवेशन में जयपुर प्रांत के 100 से अधिक कार्यकर्ता भाग लिए । प्रांत महामंत्री डॉ.सांवरमल सोलेट ने बताया कि अखिल भारतीय अधिवेशन के दूसरे दिन
निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष बद्रीनारायण चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दिया। इसके बाद निर्वाचन अधिकारी अखिल भारतीय संगठन मंत्री दिनेश कुलकर्णी ने निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराया। जिसमें तेलंगाना से के साईं रेड्डी को अखिल भारतीय अध्यक्ष पद व उड़ीसा के मोहिनी मोहन मिश्र को अखिल भारतीय महामंत्री पद पर निर्वाचित घोषित किया।
साईं रेड्डी तेलंगाना के रहने वाले है। रेड्डी शुरू से भारतीय किसान संघ के संस्थापक श्रदेय दतोपंत जी ठेंगडी के साथ संगठन स्थापना के लिए देशव्यापी चर्चा के दौरान हुई बैठकों में शामिल होते थे । रेड्डी ने गन्ना किसानों के लिए सड़क से लेकर न्यायपालिका तक संघर्ष का नेतृत्व किया। प्रांत अध्यक्ष कालूराम बाँगड़ा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष और महासचिव के चुनाव से पूर्व एक प्रस्ताव पारित किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here