Home Automobile news जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने कॉमेट ईवी ब्लैकस्टॉर्म एडिशन पेश किया

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने कॉमेट ईवी ब्लैकस्टॉर्म एडिशन पेश किया

54 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, गुरुग्राम: भारत की स्ट्रीट-स्मार्ट कार को और भी स्टाइलिश और आकर्षक बनाते हुए, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने कॉमेट ईवी 2025 पेश किया है। एमजी कॉमेट ईवी 2025 को 4.99 लाख रूपये (बैटरी-एज़-ए-सर्विस के साथ 2.5/किमी रूपये) की आकर्षक शुरुआती कीमत के साथ पेश किया गया है। बेहतर सुविधाओं और एडवांस टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ इस कार में भविष्य की डिज़ाइन देखने को मिलती है। वे ग्राहक जो तकनीक से भरपूर और शहरी आवागमन के लिए एक प्रैक्टिकल कार चाहते हैं, वे अपनी, नज़दीकी एमजी डीलरशिप पर जाकर नई एमजी कॉमेट 2025 और हाल ही में लॉन्च किए गए कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म एडिशन को 11,000 रूपये में बुक कर सकते हैं।

एमजी कॉमेट ईवी 2025 को पांच अलग-अलग वैरिएंट में पेश किया गया है, इन वैरिएंट में––एग्जीक्यूटिव, एक्साइट, एक्साइट फास्ट चार्ज, एक्सक्लूसिव और एक्सक्लूसिव फास्ट चार्ज––शामिल हैं. इन सभी को एक बेहद खास ड्राइविंग अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। एक्साइट और एक्साइट एफसी वैरिएंट अब रियर पार्किंग कैमरा और पावर-फोल्डिंग आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ORVMs) से लैस हैं, ये फीचर्स वाहन चालकों के लिए ड्राइविंग को और भी सुविधाजनक और सुरक्षित बनाने हैं। एक्सक्लूसिव और एक्सक्लूसिव एफसी वैरिएंट को प्रीमियम लेदरेट सीट और 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम के साथ अपग्रेड किया गया है, यह बदलाव इन-केबिन अनुभव को और भी प्रीमियम बनाता है। फास्ट चार्जिंग वैरिएंट 17.4 kWh बैटरी पैक के साथ आते हैं, ये एक बार चार्ज करने पर 230 किमी** तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करते हैं।

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के सेल्स हेड राकेश सेन ने कहा, “एमजी कॉमेट ईवी की इनोवेटिव डिजाइन और यूजर फ्रेंडली फीचर्स ने उन ग्राहकों के लिए इसे एक बेहतरीन विकल्प बना दिया है, जो रोजना आने जाने के लिए एक प्रैक्टिकल समाधान चाहते हैं। कॉमेट ईवी की बढ़ती स्वीकार्यता इसके बिक्री आंकड़ों में साफ नजर आती है। कैलेंडर वर्ष 2023 की तुलना में कैलेंडर वर्ष 24 में कॉमेट ईवी की बिक्री में 29% का जोरदार उछाल देखने को मिला है। एमजी कॉमेट ईवी 2025 ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के हमारे समर्पण को दर्शाती है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here