Home Automobile news जेएसडब्ल्यू एमजी सीयूवी का नाम ‘विंडसर’

जेएसडब्ल्यू एमजी सीयूवी का नाम ‘विंडसर’

63 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, गुरुग्राम: जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने अपने आगामी मॉडल के नाम की घोषणा कर दी है। भारत के पहले क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल (सीयूवी) का नाम “विंडसर” रखा गया है। यह इंटेलिजेंट (सीयूवी) दुनिया भर में मशहूर विंडसर कैसल से प्रेरित है। यह कैसल वास्तुकला का बेजोड़ नमूना होने के साथ ही शाही विरासत का प्रतीक भी है। नई (एमजी) विंडसर भी देखने में किसी एतिहासिक महल का अहसास कराएगी। इसे बेहद खूबसूरती के साथ तैयार किया गया है, साथ ही यह क्रॉसओवर व्हीकल सबसे बेहतरीन और रॉयल लुक देने की कंपनी की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। अपने आकर्षक डिज़ाइन के साथ, कार के हर पहलू को उसी प्रीमियम क्वालिटी और लग्जरी के साथ पेश किया गया है जिसके लिए विंडसर कैसल को पहचाना जाता है।

इस मौके पर बात करते हुए जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के चीफ कॉमर्शियल ऑफीसर सतिंदर सिंह बाजवा ने कहा, “हम अपनी अपकमिंग सीयूवी एमजी विंडसर के नाम की घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हैं। विंडसर कैसल दुनिया भर में अपने राजसी ठाठ-बाट और गौरव का प्रतीक रहा है। विंडसर कैसल की यही खूबियां इस सीयूवी की  बेहतरीन कला, इसके प्रीमियम लुक और बड़े आकार जैसी हर डिटेल में झलकती है। एडवांस टेक्नोलॉजी और फ्यूचरिस्टिक एयरोडायनामिक एक्सटीरियर इस कार को और भी आकर्षक बनाते हैं। एमजी विंडसर में सेडान का आराम भी है और एसयूवी का बड़ा आकार भी है। यह उन ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरती है जो हमेशा सबसे बेहतर चाहते हैं।”

 इस सीयूवी में एयरोडायनामिक डिज़ाइन के साथ ही विशाल इंटीरियर दिया गया है। इसकी यही खूबियां छोटे शहरों की भीड़-भाड़ वाली सड़कों और तंग जगहों में चलाने के लिए इसे एक आदर्श कार बनाता है। अपनी वर्सिटाइल डिजाइन और एडेप्टेबिलिटी के कारण, यह सीयूवी इस बात को सुनिश्चित करती कि आपका परिवार हमेशा स्टाइल और आराम के साथ यात्रा करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here