Home Mobile Industry जियो का नया ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लान; 888 रूपए में मिलेंगे 15 ओटीटी...

जियो का नया ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लान; 888 रूपए में मिलेंगे 15 ओटीटी ऐप

104 views
0
Google search engine

नई दिल्ली/दिव्यराष्ट्र (पुरुषोत्तम शर्मा) : स्ट्रीमिंग के शौकीनों के लिए रिलायंस जियो एक नया पोस्टपेड ओटीटी बंडल प्लान लेकर आया है। उपभोक्ता को 15 प्रीमियम ओटीटी ऐप तो मिलते ही हैं, लेकिन साथ ही मिलता है अनलिमिटेड डेटा, ताकि वे जब चाहें और जितनी देर तक चाहें अपने पसंदीदा ऐप पर कार्यक्रम देख सकें। प्लान 888 रूपए प्रति माह की किफायती कीमत पर मिलता है और यह जियोफाइबर और जियो एयरफाइबर ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

नए प्लान में ग्राहकों को 30 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। इस प्लान की एक और खास बात है, चाहे कोई नया सब्सक्राइबर हो या 10 एमबीपीएस या 30 एमबीपीएस प्लान का उपयोग करने वाला मौजूदा यूजर, ₹ 888 का पोस्टपेड प्लान हर किसी के लिए है। प्रीपेड प्लान वाले और सभी मौजूदा यूजर आसानी से नए पोस्टपेड प्लान पर अपग्रेड कर सकते हैं। जियो आईपीएल धन धना धन ऑफर भी इस प्लान पर लागू होगा। जियोफाइबर या एयरफाइबर के पात्र ग्राहक अपने जियो होम ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर 50 दिन का डिस्काउंट क्रेडिट वाउचर प्राप्त कर सकते हैं। 31 मई 2024 तक उपलब्ध जियो डीडीडी ऑफर विशेष रूप से टी-20 सीजन के लिए तैयार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here