Home Mobile Industry जोधपुर में जियो की शानदार नेटवर्क परफॉर्मेंस

जोधपुर में जियो की शानदार नेटवर्क परफॉर्मेंस

115 views
0
Google search engine

* ट्राई द्वारा 316.2 किलोमीटर के रूट पर जोधपुर में हुआ नेटवर्क परीक्षण
* अप्रैल 2025 ड्राइव टेस्ट रिपोर्ट में राष्ट्रीय स्तर पर टॉप पर रहा जियो

जोधपुर: दिव्यराष्ट्र/ रिलायंस जियो ने जोधपुर में अपनी नेटवर्क क्षमताओं का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यह जानकारी भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा अप्रैल 2025 के लिए जारी नवीनतम इंडिपेंडेंट ड्राइव टेस्ट (आइडीटी) रिपोर्ट में सामने आई है। ट्राई की इस नियमित क्वालिटी ऑफ सर्विस ऑडिट के तहत कई शहरों और राजमार्गों पर रियल-टाइम नेटवर्क परफॉर्मेंस का मूल्यांकन किया गया, जिसमें राजस्थान लाइसेंस्ड सर्विस एरिया (एलएसए) के प्रमुख कॉरिडोर भी शामिल थे। जोधपुर में ड्राइव टेस्ट 28 अप्रैल से 1 मई 2025 के बीच आयोजित किया गया। ड्राइव टेस्ट में कुल 316.2 किलोमीटर की दूरी तय की गई, जिसमें 314.2 किलोमीटर ड्राइव टेस्ट और 2 किलोमीटर वॉक टेस्ट शामिल है।

जोधपुर में जियो ने डाटा सेवाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए औसतन 274.97 एमबीपीएस की सबसे तेज़ डाउनलोड स्पीड और 41.02 एमबीपीएस की मजबूत अपलोड स्पीड दी। भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी जियो की 5जी डाउनलोड स्पीड 172.95 एमबीपीएस रही।

वॉइस कॉलिंग के मामले में भी जियो ने बाज़ी मारी। 0.69 सेकंड की सबसे तेज़ कॉल सेटअप टाइम (सीएसटी) और 100 प्रतिशत कॉल सेटअप सक्सेस रेट (सीएसएसआर) के साथ जियो ने भरोसेमंद सेवा का प्रमाण दिया। ड्रॉप कॉल रेट (डीसीआर) और म्यूट कॉल रेट (एमसी) शून्य प्रतिशत रही, जो नेटवर्क की विश्वसनीयता का प्रतीक है। जोधपुर में सीएसटी, सीएसएसआर, डीसीआर, और म्यूट कॉल रेट जैसे सभी प्रमुख मानकों में जियो नंबर-1 पर रहा।

जोधपुर में यह नेतृत्व राष्ट्रीय स्तर पर जियो की मजबूत स्थिति को दर्शाता है। ट्राई की अप्रैल 2025 रिपोर्ट के अनुसार, देशभर के सात प्रमुख शहरों और हाईवे कॉरिडोर में किए गए परीक्षणों में जियो ने पांच क्षेत्रों में टॉप रैंकिंग हासिल की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here