दिव्यराष्ट्र, मुंबई: 1984 के सिख विरोधी दंगों के भयावह दौर से निकलने के बाद, निम्मा कनाडा पहुंचता है। लेकिन यहाँ की सड़कें बेरहम हैं, सिस्टम टूट चुका हुआ है, और दुनिया उसे अपनाने के लिए तैयार नहीं है। निम्मा का यह सफर देखें, जब वह कनाडा और कन्नेडा के बीच का यह मुश्किल सफर तय करता है। यह सीरीज़ 21 मार्च को जियोहॉटस्टार पर रिलीज हो रही है। इसका निर्माण जय पिक्चर्स द्वारा किया गया है और इसके निर्देशक हैं चंदन अरोड़ा। इस सीरीज़ में परमिश वर्मा निम्मा का किरदार अदा कर रहे हैं। साथ ही मोहम्मद जीशान अयूब, रणवीर शौरी, अरूणोदय सिंह, आदर मलिक और जैसमिन बाजवा प्रमुख भूमिकाओं में नजर आयेंगे।
‘कन्नेडा’ के बारे में बात करते हुये, प्रोड्यूसर अजय जी. रॉय ने कहा, ‘’सत्ता नशे की तरह होती है, लेकिन इस दुनिया में यह एक टिक-टिक करता टाइम बम भी है। ‘कन्नेडा‘ निम्मा की कहानी है, और परमिश ने इस किरदार के साथ पूरी तरह न्याय किया है। इसका साउंडट्रैक और संगीत भी प्रोजेक्ट को जबरदस्त मजबूती प्रदान करता है। इस कहानी के दांव और इसकी तीव्रता इसे देखने लायक बनाते हैं। हम जियोहॉटस्टार के साथ सहयोग कर बेहद उत्साहित हैं और इस सीरीज़ को दर्शकों के सामने प्रस्तुत करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।”