Home एंटरटेनमेंट जियोहॉटस्टार ने स्पेशल ऑप्स 2 का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च

जियोहॉटस्टार ने स्पेशल ऑप्स 2 का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च

69 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: जब दुश्मन परदे के पीछे छिपकर वार करता है और कोई आवाज़ नहीं होती, तब हालात को समझकर सुलझाने वाला बस एक ही शख्स होता है — हिम्मत सिंह। जियोहॉटस्टार ने अपनी बहुचर्चित सीरीज़ स्पेशल ऑप्स के दूसरे सीज़न का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च कर दिया है, जिसमें असल मुद्दों को रोमांचक अंदाज़ में पेश किया गया है। केके मेनन एक बार फिर आरएंडएडब्ल्यू अधिकारी हिम्मत सिंह के किरदार में लौट रहे हैं। यह नया सीज़न पहले से कहीं ज़्यादा गंभीर, गहराई से भरा और अत्यावश्यक मिशन के साथ तैयार है। स्पेशल ऑप्स 2 जियोहॉटस्टार पर 11 जुलाई से शुरू होगी

शिवम नायर के निर्देशन में बनी इस सीरीज़ में प्रकाश राज, विनय पाठक, करण टैकर, सायमी खेर, मुज़म्मिल इब्राहिम, गौतमी कपूर, परमीत सेठी और काली प्रसाद मुखर्जी जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल हैं, जो स्पेशल ऑप्स 2 की दुनिया में गहराई और बारीकी लेकर आते हैं।

जियोस्टार के आलोक जैन ने कहा, “स्पेशल ऑप्स 2 के साथ हमने रोमांचक, साहसिक और असरदार कहानियाँ पेश करने के अपने वादे को निभाया है। यह सीज़न सिर्फ एक लोकप्रिय सीरीज़ की वापसी नहीं है, बल्कि मौजूदा साइबर खतरों और डिजिटल युद्ध के जटिल माहौल के लिए एक प्रासंगिक और सिनेमाई प्रतिक्रिया भी है। जियोहॉटस्टार में हमारा फोकस ऐसी कहानियाँ लाने पर है जो न सिर्फ दर्शकों से जुड़ें, बल्कि आज की दुनिया को भी सच्चाई से दिखाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here