Home बिजनेस जियोब्लैकरॉक की धमाकेदार शुरुआत: पहले एनएफओ में जुटाए ₹17,800 करोड़

जियोब्लैकरॉक की धमाकेदार शुरुआत: पहले एनएफओ में जुटाए ₹17,800 करोड़

39 views
0
Google search engine

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज़ लिमिटेड और ब्लैकरॉक इंक के संयुक्त उपक्रम जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने अपने पहले न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) में 17,800 करोड़ रुपये (यूएसडी 2.1 बिलियन) से अधिक का निवेश जुटाया है। कंपनी ने तीन नकद/ऋण म्यूचुअल फंड — जियोब्लैकरॉक ओवरनाइट फंड, लिक्विड फंड और मनी मार्केट फंड — लॉन्च किए थे।

30 जून से 2 जुलाई 2025 तक खुले इस एनएफओ को 90 से अधिक संस्थागत निवेशकों और 67,000 से अधिक खुदरा निवेशकों का भरोसा मिला। यह भारत के नकद/ऋण फंड सेगमेंट में अब तक का सबसे बड़ा एनएफओ रहा, जिससे जियोब्लैकरॉक देश की शीर्ष 15 एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में शामिल हो गई।

जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट के एमडी और सीईओ सिड स्वामीनाथन ने कहा, “संस्थागत और खुदरा निवेशकों के बीच हमारे पहले एनएफओ को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।” खुदरा निवेशकों को जोड़ने के लिए कंपनी ने एक ‘अकाउंट क्रिएशन इनिशिएटिव’ भी शुरू किया है, जिससे जियोफाइनेंस ऐप के ज़रिए मिनटों में खाता बनाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here