Home Mobile Industry जियो ने फाइल किए 4 हजार से अधिक पेटेंट, भारत सरकार ने...

जियो ने फाइल किए 4 हजार से अधिक पेटेंट, भारत सरकार ने दिया ‘राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्कार’

29 views
0
Google search engine

* अंतर्राष्ट्रीय डब्लूआईपीओ (वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गेनाइजेशन) ट्रॉफी भी मिली
* केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया सम्मानित

नई दिल्ली, दिव्यराष्ट्र/ टेक्नोलॉजी कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (जेपीएल) को दो प्रतिष्ठित बौद्धिक संपदा पुरस्कार मिले हैं। एक ओर भारत सरकार ने जियो प्लेटफॉर्म्स को राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्कार से सम्मानित किया। वहीं, प्रौद्योगिकी और नवाचार में असाधारण उत्कृष्टता के लिए वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गेनाइजेशन ने जियो प्लेटफॉर्म्स को ट्रॉफी से नवाजा है। नई दिल्ली में हुए एक समारोह में केंद्रिय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने यह सम्मान दिए।

वैश्विक स्तर पर कंपनी ने पिछले तीन वर्षों में 4 हजार से अधिक पेटेंट दायर किए हैं। इनमें से अधिकतर पेटेंट दूरसंचार, डिजिटल प्रौद्योगिकियों और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्रों में दाखिल किए गए हैं। आसान भाषा में कहें तो ज्यादातर पेटेंट 5जी, 6जी और एआई तकनीकों के विकास और उनसे संबंधित प्रौद्योगिकी क्षेत्रों से हैं।

जेपीएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आयुष भटनागर ने कहा, “हम केवल तकनीकों पर ही काम नहीं कर रहे। हम ऐसी क्षमताएँ विकसित कर रहे है, जो 5जी, 6जी और एआई के माध्यम से राष्ट्रीय विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगी और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में हमें आगे खड़ा करेगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here