डिजी—100 समिट के बाद आईईआई द्वारा प्रदान किया गया राष्ट्रीय पुरस्कार
जोधपुर, दिव्य राष्ट्/ मोगड़ा रोड स्थित जीत यूनिवर्स को शैक्षणिक गुणवत्ता व उत्कृष्टता के लिए इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) द्वारा प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। कोलकाता में आयोजित आईईआई की इस अवॉर्ड सेरेमनी में जीत यूनिवर्स के डायरेक्टर प्रो. डॉ. अवनीश बोरा को इस पुरस्कार के तौर पर प्रमाण पत्र व ट्रॉफी प्रदान की गई। यह सम्मान संस्थान के एकेडमिक एक्सीलेंस, नवीन शिक्षण पद्धतियों और इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी में भविष्य के लीडर्स तैयार करने की प्रतिबद्धता पर मुहर है। इससे पूर्व गत दिनों नई दिल्ली में आयोजित डिजी-100 समिट में डिजिटल परिवर्तन के अग्रणी देश के टॉप-100 उच्च शैक्षणिक संस्थानों में भी जीत यूनिवर्स को मान्यता दी गई है।
आईईआई के समारोह में डॉ. अवनीश बोरा ने इस पुरस्कार को संस्थान के सभी स्टूडेंट्स, फैकल्टी व स्टाफ मेंबर्स और आईक्यूएसी को समर्पित करते हुए इसे इन सभी के सामूहिक प्रयासों व समर्पण का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि यह अवॉर्ड न सिर्फ संस्थान की उपलब्धियों को दर्शाता है, बल्कि हमें एजुकेशन, रिसर्च व समग्र विकास की दिशा में उत्कृष्टता के प्रयास आगे भी जारी रखने के लिए प्रेरित करता है। यह मान्यता इंजीनियरिंग एजुकेशन में लीडर के तौर पर जीत ग्रुप की स्थिति को रेखांकित करती है, जहां इनोवेशन के माहौल को हमेशा मुख्य प्राथमिकता दी जाती है। एक परिवार के रूप में जीत ग्रुप एकेडमिक व प्रोफेशनल एक्सीलेंस के नए मानक स्थापित करते हुए और अधिक ऊंचाइयों की ओर निरंतर अग्रसर है।