
जयपुर, दिव्यराष्ट्र/पेंट उद्योग में तेजी से अग्रसर कंपनी ज्वेल पेंट ने फ्रेशऐयर, ज़ीरो वीओसी पेंट को बाजार में उतारा है। अपने नित नये प्रयासों और वचनबद्धता के लिये समर्पित इस कंपनी ने इस पेंट प्राकृतिक सामग्रियों के साथ तैयार किया है जो कि बच्चों, पालतू जानवरों के लिये सुरक्षित होने के साथ साथ पर्यावरण मैत्री भी है। वर्तमान में प्रमुख कंपनियां निम्न स्तर के वीओसी पेंट की पेशकश करती हैं। ज्वेल पेंट इस कैटेगरी में अपनी तरह की पहली कंपनी है जिसने टिवस्ट एंड पोर पैकेजिंग में जीरो वीओसी पेंट पेश किया है। अन्य कंपनियों से भिन्न, फ्रेश्ऐयर घातक वोलेटाइल ऑर्गेनिक कंपाउंड्स यानि वीओसी को दरकिनार करता है जिससे की इनडोर एयर क्वालिटी सेहतमंद और ताजा हो जाती है।
इस युग की युवा पीढ़ी के 60 फीसदी उपभोक्ता सस्टेनेबिलिटी को प्राथमिकता देते हैं और पर्यावरण के अनुकूल उतपादों के लिये ज्यादा पैसे देने तक को तैयार रहते हैं। ज्वेल पेंट्स का ज़ीरो वीओसी पेंट जागरुक खरीदारों की नई पीढ़ी को भी सीधे तौर पर आकर्षित करता है। छोटे बच्चों और पालतू जानवर वाले परिवारों के साथ साथ पर्यायवरण के प्रति जागरुक जोड़ों को भी यह अपने घरों के लिये सार्थक रहेगा।
ज्वेल पेंट्स इंडस्ट्री स्टैंडर्ड निम्न वीओसी पेंट की पेशकश से आगे बढ़कर अगला साहासिक कदम उठाते हुये यह सुनिश्चित कर रहा है कि फ्रेशऐयर में प्रति लीटर पांच ग्राम से कम वीओसी हो, जबकि निम्न वीओसी पेंट में आमतौर पर प्रति लीटर पचास ग्राम तक की अनुमति होती है।
ज्वैल पेंट्स ने टिवस्ट एंड पोर रिसाइकिलेबल पैकेजिंग पेश की है जो अपनी कैटेगरी में भारतीय बाजार में पहली बार है। बिल्ट इन स्पाउट के साथ यह डिजाइन, छलकाव और बर्बादी को कम करता है जिससे पेंटिंग प्रक्रिया छंछन मुक्त और खपतकार के लिए सुविधाजनक हो जाती है जिससे की वह बचे हुए पेंट को स्टोर करना भी बेहद सुविधाजनक हो जाता है। इसके अलावा, आधुनिक भारतीय घरों की जरूरतों को पूरा करने के लिये नया ढाई लीटर पैक का साईज पेश किया गया है जो कि छोटे स्थानों के लिये लचीलापन प्रदान करता है और अनावश्यक बर्बादी को रोकता है।
लांच अवसर पर बोलते हुए ज्वेल पेंट्स के सेल्स, मार्केटिंग एंड ऑपरेशंस के निदेशक नितिन जैन ने कहा कि निम्न वीओसी पेंट के साथ प्रमुख मुद्दों में से एक पेंट की ड्यूरेबिलिटी और प्रदर्शन है।
ज्वेल की आरएंडडी ने सुनिश्चित किया हे कि पेंट सस्टेनेबल और ड्यूरेबल है इसलिये कंपनी 15 साल की वारंटी देने में सक्षम है। कंपनी देश के पहले ज़ीरो वीओसी पेंट को लांच कर न केवल अपनी पेशकश में विविधता ला रही है बल्कि पर्यावरण के अनुकूल समाधानों की बढ़ती मांग का भी जवाब दे रही है।
यह लांच गुणवत्ता, सुरक्षा और स्थिरता के प्रति कंपनी के समर्पण को दर्शाता है। कंपनी को 21 प्रदेशों में फैले अपने विस्तृत नेटवर्क और आरएंडडी इंफ्रास्ट्रक्चर का समर्थन प्राप्त हैं जो कि सुनिश्चित करता है कि यह उत्पाद देश के हर घर तक पहुंचे।






