Home बिजनेस जाजू रश्मी रिफ्रेक्ट्रीज आईपीओ के माध्यम से 150 करोड़ रुपए जुटाएगी

जाजू रश्मी रिफ्रेक्ट्रीज आईपीओ के माध्यम से 150 करोड़ रुपए जुटाएगी

23 views
0
Google search engine

जयपुर बेस्ड जाजू रश्मी रिफ्रेक्ट्रीज लिमिटेड, स्टील इंडस्ट्री में स्टील के निर्माण में आवश्यक कच्चा माल, फेरो सिलिकॉन, फेरो मैंगनीज और सिलिको मैंगनीज जैसे विभिन्न ग्रेड के फेरो अलॉय के मैन्युफैक्चरर और एक्सपोर्टर ने अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के साथ दाखिल किया है। कंपनी इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के माध्यम से 150 करोड़ रुपए जुटाएगी।

10 रुपए की फेस वैल्यू वाला आईपीओ पूरी तरह से 150 करोड़ रुपए तक के शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है, जिसमें ऑफर फॉर सेल नहीं है। फ्रेश इश्यू से प्राप्त 61.83 करोड़ रुपए की आय का उपयोग प्रपोज्ड बोकारो प्रोजेक्ट में फेरो अलॉय की उत्पादन क्षमताओं का विस्तार करने के लिए नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज की स्थापना की लागत के पार्ट फाइनेंस के लिए किया जाएगा, 47.67 करोड़ रुपए इसके वर्किंग कैपिटल रिक्वायरमेंट की फंडिंग और जनरल कॉर्पोरेट पर्पज के लिए किया जाएगा।

जाजू रश्मी ग्रुप की फ्लैगशिप एंटिटी जाजू रश्मी रिफैक्ट्रीज की विरासत दो दशकों से अधिक पुरानी है। 1995 में जयपुर में अपने पहले मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के साथ स्थापित, ग्रुप ने विभिन्न रिफैक्ट्री प्रोडक्ट के मैन्युफैक्चरर, ट्रेडर और एक्सपोर्टर के रूप में शुरुआत की, जो मुख्य रूप से ग्लोबल स्टील मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री को केटर करता था।

यूनिस्टोन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है और बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है। इक्विटी शेयरों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बीएसई लिमिटेड में लिस्ट करने का प्रस्ताव है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here