दिव्यराष्ट्र, जयपुर: पिंक सिटी जयपुर से एक बहुत ही रोमांचक खबर आई है! जयपुर शहर के महेश मीना ने हाल ही में कैशिफाई से एक रीफर्बिश्ड स्मार्टफोन खरीदा और लकी ड्रॉ में एक नई बुलेट मोटरसाइकिल का गर्वित मालिक बन गए हैं।
महेश ने यह पुरस्कार कैशिफाई की ‘फोन खरीदो, बुलेट जीतो’ प्रतियोगिता में जीता, जो मई के महीने में टी20 क्रिकेट विश्व कप के दौरान आयोजित की गई थी।
कैशिफाई एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां आप पुराने फोन बेच सकते हैं और साथ ही नए-जैसे फोन लगभग आधे दाम में खरीद सकते हैं, क्योंकि ये रीफर्बिश्ड फोन होते हैं। रीफर्बिश्ड फोन वह माध्यम है जिसके ज़रिए लोग हाई-एंड स्मार्टफोन्स, जैसे कि एप्पल फोन, खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं। ये रीफर्बिश्ड फोन 32-पॉइंट क्वालिटी चेक से गुजरते हैं और 6 महीने की वारंटी के साथ मिलते हैं।
कैशिफाई हर महीने ऐसी दिलचस्प प्रतियोगिताएं लाता रहता है। ब्रांड ने यह भी बताया है कि वो अगस्त के महीने में दुबई ट्रिप गिफ्ट करने वाला है। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए आप cashify.in पर लॉग इन कर सकते हैं या देशभर में मौजूद कैशिफाई के 200+ में से किसी भी स्टोर पर जाकर फोन खरीद सकते हैं। राजस्थान में कैशिफाई के स्टोर्स कोटा, जयपुर, उदयपुर, अलवर, और जोधपुर में मौजूद हैं।
कैशिफाई के को-फाउंडर और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर मंदीप मनोचा ने कहा, “ऐसे पल हमें गर्व महसूस कराते हैं कि हम अपने ग्राहकों को सिर्फ कम दामों में बेहतरीन फोन ही नहीं, बल्कि अविस्मरणीय अनुभव भी प्रदान कर रहे हैं।”
अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कैशिफाई के को-फाउंडर और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, नकुल कुमार ने कहा: “महेश को कैशिफाई परिवार की तरफ से बहुत-बहुत बधाई! कैशिफाई में, हम सिर्फ लेन-देन से आगे बढ़कर अपने ग्राहकों के लिए आनंददायक अनुभव बनाने की कोशिश करते हैं। यह प्रतियोगिता हमने हमारे loyal ग्राहकों को रिवॉर्ड देने और उनकी स्मार्टफोन खरीदारी को और रोमांचक बनाने के लिए लॉन्च किया था। हमें उम्मीद है कि वे अपने नए स्मार्टफोन और बुलेट का पूरा आनंद लेंगे!”
जीत की खुशी व्यक्त करते हुए महेश ने बताया, “मैं बहुत खुश हूं कि मैंने कैशिफाई की ‘फोन खरीदो, बुलेट जीतो’ प्रतियोगिता में जीत हासिल की। मुझे यकीन ही नहीं हो रहा कि एक ही महीने में मैंने फोन तो ले ही लिया और अब बुलेट भी जीत ली! यह बुलेट बाइक सच में शानदार है। कैशिफाई का धन्यवाद!”
यह केवल एक उदाहरण है कि कैशिफाई अपनी कम्युनिटी को कैसे जवाब देता है। आगे भी ऐसे मजेदार प्रतियोगिताओं और पुरस्कारों के लिए नजर रखें, क्योंकि कैशिफाई में, हर खरीददारी एक जीतने का मौका हो सकता है।