दिव्यराष्ट्र, जयपुर: बात चाहे मिडनाइट क्रेविंग्स की हो, फेस्टिव सेलिब्रेशन की या रोजाना की जरूरतों की, पिंक सिटी जयपुर में स्विगी इंस्टामार्ट लोगों का परफेक्ट पार्टनर बनकर सामने आया है। वार्षिक रिपोर्ट ‘हाउ इंडिया स्विगीड 2024 – स्विगी इंस्टामार्ट एडिशन’ में शॉपिंग को लेकर जयपुर के लोगों की अनूठी आदतें सामने आई हैं। साथ ही यह भी पता चला है कि कैसे अपनी जिंदगी को ज्यादा आसान और खुशनुमा बनाने के लिए जयपुर के लोगों ने क्विक कॉमर्स को दिल से अपनाया है।
इस रिपोर्ट को लेकर स्विगी इंस्टामार्ट के सीईओ अमितेश झा ने कहा, ‘अगस्त, 2021 में लॉन्चिंग के बाद से हमने देखा है कि जयपुर तेजी से क्विक कॉमर्स की सुविधा को अपना रहा है। लोगों ने रोजाना की जरूरत की वस्तुओं से लेकर खिलौने, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, मेकअप एवं यहां तक कि त्योहारी जरूरत की वस्तुओं के लिए भी क्विक कॉमर्स को अपनाया और मात्र 10 मिनट में इनकी डिलीवरी पाई। शहर में स्विगी इंस्टामार्ट से खरीद के मामले में दूध, छाछ एवं प्याज सबसे ऊपर रहे। शहर के एक यूजर ने जरूरत पड़ने पर मात्र 10 मिनट में ग्रॉसरी, इलेक्ट्रॉनिक्सएवं अन्य वस्तुओं को खरीदने के लिए 7,46,457 रुपये खर्च कर दिए। इस सफर का हिस्सा बनने, लोगों के जीवन को आसान बनाने और जरूरत के समय ग्राहकों तक उनके पसंदीदा उत्पादों को पहुंचाने में मदद करने का हमें गर्व है।’
2024 में जयपुर के क्विक कॉमर्स हाइलाइट्स:
- जयपुर के फेवरेट:पिंक सिटी की पसंदीदा श्रेणियों में ब्रेड व अंडे, मंचीज व स्नैक्स, फल व सब्जियां, कोल्ड ड्रिंक व जूस शामिल रहे। सबसे ज्यादा ऑर्डर किए जाने वाले आइटम्स में दूध, छाछ एवं प्याज ने शीर्ष पर जगह बनाई। डेयरी, ब्रेड एवं अंडों के कुल 16 लाख ऑर्डर हुए।
- मैगी की दीवानगी: इंस्टैंट नूडल्स को लेकर जयपुर के एक यूजर की दीवानगी चरम पर दिखाई दी। अकेले मैगी पर ही उस यूजर ने करीब 1,30,000 रुपये खर्च कर दिए!
- सबसे ज्यादा खर्च: जयपुर के एक व्यक्ति ने 2024 में स्विगी इंस्टामार्ट पर 7,46,457 रुपये खर्च किए और शहर के सबसे समर्पित शॉपर के रूप में रिकॉर्ड बनाया।
जयपुर का अंदाज
2024 में क्विक कॉमर्स को लेकर जयपुर के सफर में परंपरा एवं आधुनिक सहूलियत का मेल देखने को मिला। डेयरी, ब्रेड एवं अंडों की रिकॉर्डतोड़ डिलीवरी के साथ पिंक सिटी में शॉपिंग की खास आदत देखने को मिली। जयपुर के लोगों ने तेजी एवं सहूलियत के लिए स्विगी इंस्टामार्ट को अपनाया।