Home न्यूज़ जैन आचार्य लोकेश ग्लोबल पीस एम्बेसडर अवार्ड से सम्मानित

जैन आचार्य लोकेश ग्लोबल पीस एम्बेसडर अवार्ड से सम्मानित

0

सूर्यदत्ता एजुकेशन फाउंडेशन के 27वें स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय पुरस्कारों का वितरण

 

पुणे/नई दिल्ली , दिव्यराष्ट्र/ सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन के 27 वें स्थापना दिवस पर अहिंसा विश्व भारती एवं विश्व शांति केंद्र के संस्थापक जैन आचार्य लोकेश को ‘सूर्यभूषण ग्लोबल पीस अवॉर्ड 2025’ से सम्मानित किया गया उन्हें यह सम्मान वैश्विक स्तर पर अहिंसा शांति सद्भावना एवं मानवीय मूल्यों के प्रचार प्रसार के लिए समर्पित किया गया | आचार्य लोकेश ने यह सम्मान राष्ट्र की आन बान शान की रक्षा करने वाले सैनिकों को समर्पित किया |
जैनाचार्य लोकेश ने सूर्यदत्त एज्युकेशन फाउंडेशन के 27वें स्थापना दिवस पर 23वें ‘सूर्यदत्त राष्ट्रीय जीवनगौरव पुरस्कार’ और सूर्यदत्त राष्ट्रीय पुरस्कार’ वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि इतिहास उज्जवल कार्यों से लिखा जाता है | त्याग, बलिदान और समर्पण भाव से कार्य करने वाले प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मानित करके समाज के सामने आदर्श रखने वाली ‘सूर्यदत्त’ संस्था का सम्मान समारोह एक प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि यहां निश्चित ही भविष्य के अच्छे नागरिक बनाने का कार्य हो रहा है | देश की प्रगति के पंख वाली युवा पीढ़ी को दिशा देने का कार्य ‘सूर्यदत्त’ संस्था और चोरडिया दंपति कर रहे हैं।
बाणेर स्थित बंटारा भवन में आयोजित समारोह में सूर्यदत्त एज्युकेशन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ संजय बी. चोरडिया, उपाध्यक्ष सुषमा चोरडिया, सहयोगी उपाध्यक्ष स्नेहल नवलखा, डॉ. किमया गांधी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अक्षित कुशल सहित सूर्यदत्त’ के सभी विभागों के संचालक, प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी, विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
आचार्य डॉ. लोकेश जी ने इस अवसर पर इस वर्ष के ‘सूर्यदत्त राष्ट्रीय जीवनगौरव पुरस्कार’ से परमवीरचक्र विजेता सूबेदार मेजर संजय कुमार, ज्येष्ठ मूर्तीशास्त्र अभ्यासक डॉ. गो.बं. देगलूरकर, प्रसिद्ध अभिनेता सचिन पिळगावकर व रज़ा मुराद, अवकाश शास्त्रज्ञ डॉ. नरेंद्र भंडारी, सामाजिक कार्यकर्ता व साहित्यिक सीए डॉ. अशोककुमार पगारिया, नीलकंठ ज्वेलर्स के दिलबागसिंह बीर, वैद्यकीय सामाजिक सेवा प्रदान करने वाले डॉ. सदानंद राऊत, उद्योजक मयूर वोरा, मयूर शाह को सम्मानित किया | ‘सूर्यदत्त राष्ट्रीय पुरस्कार’ से पर्यावरणविद पद्मश्री चैतराम पवार, पूर्व सांसद व अभिनेत्री जया प्रदा, अभिनेत्री स्मिता जयकर, क्रस्ना डायग्नोस्टिक के राजेंद्र मुथा, वैश्विक व्यापार विशेषज्ञ सागर चोरडिया, सहकार विशेषज्ञ डॉ. शिवाजीराव डोले, प्रेरक वक्ता राहुल कपूर जैन, उद्योजक इंद्रनील चितळे, सामाजिक कार्यकर्ता किशोर खाबिया, कृषि उद्योजक सुनील वाघमोडे को, ‘सूर्यदत्त नॅशनल यंग अचिव्हर अवॉर्ड’ से स्टार्टअप और उद्यमिता के लिए जैनम और जीविका जैन को सम्मान प्रदान किया गया। ‘सूर्यदत्त’ के छात्रों द्वारा बनाए गए खास उपरणे, मानचिन्ह और मानपत्र देकर पुरस्कार्थीना सम्मानित किया गया।
भारतीय सेना को समर्पित डॉ. गो.बं. देगलूरकर ने कहा कि सूर्यदत्त शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित संस्था है। ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय’ इस ध्येय पर यह संस्था काम करती है।
सचिन पिळगावकर ने कहा, जीवन में ईश्वर और दर्शकों का आशीर्वाद भरपूर मिला | सूर्यदत्त इन्स्टिट्यूट्स से आदर्श पीढ़ी बनाने का काम हो रहा है। यह पुरस्कार भारतीय सेना को समर्पित करता हूं।
सूबेदार मेजर संजय कुमार ने कहा, देश में विद्यार्थियों के मन में राष्ट्रभक्ति का, ज्ञान का दीपक जलाने का काम सूर्यदत्त संस्था कर रही है। यह सम्मान मेरा अकेला नहीं, बल्कि सैन्य दल के मेरे प्रत्येक सहकर्मी का है। देश के लिए हमेशा समर्पित भावना रखनी चाहिए।
लूसी कुरियन ने कहा मुझे समाज के अनाथों के लिए काम करने की प्रेरणा मिली | माहेर संस्था से आज सैकड़ों विद्यार्थी शिक्षित होकर निकले यह आनंद का विषय है |
अभिनेता रज़ा मुराद ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि माता-पिता बहुत परिश्रम करके आपको पढ़ाते हैं, इसलिए आपको बनाने वाले माता-पिता, शिक्षा संस्था को कभी नहीं भूलना चाहिए | भारतीय मूल्यों और संस्कारों की शिक्षा इस संस्था में दी जाती है |
अभिनेत्री जया प्रदा ने कहा, समाज में सेवा करने का अवसर मिले तो छोड़ना नहीं चाहिए | चित्रपट जगत के साथ राजनीति से समाज की सेवा करने का संतोष है। पद्मश्री चैतराम पवार ने जंगल, जल, जमीन, जन और पशुधन का महत्व बताया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version