Home एंटरटेनमेंट ट्रांसफॉर्मर्स वन के डायरेक्‍टर जोश कूले ने कहा, ‘‘यह एक सदाबहार ...

ट्रांसफॉर्मर्स वन के डायरेक्‍टर जोश कूले ने कहा, ‘‘यह एक सदाबहार कहानी है’’

64 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, मुम्बई: दो दोस्तों पर आधारित फिल्म ट्रांसफॉर्मर्स, जो कि प्रशंसकों को नये रोमांच का अनुभव देने का वादा करती है, भारत के सिनेमाघरों में आगामी 20 सितम्बर 2024 को आ रही है। अंग्रेजी में यह 2डी, 3डी, 4डी और आईमैक्स (3डी) पर उपलब्ध होगी।

ट्रांसफॉर्मर्स वन के डायरेक्‍टर जोश कूले ने कहा, ‘‘यह फिल्‍म मुख्‍य रूप से उनकी दोस्‍ती पर आधारित है। वह ऑप्टिमस प्राइम और मेगाट्रोन बन जाएंगे, जैसा कि ग्रीक माइथोलॉजी के टाइटन्‍स थे। मेरा हर फैसला, हर कहानी और डिजाइन का हर एलीमेंट उसी दिशा में जाता है। ओरियॉन पैक्‍स और डी-16 से लैकोन सिटी में सामूहिक व्‍यवस्‍था का आधार बनता है। साथ‍ मिलकर वे सपनों से बढ़कर ऊँचाई छूते हैं, लेकिन इसकी कीमत उनकी दोस्‍ती चुकाती है। आप उन दोनों के लिये ही समानुभूति रखेंगे और यह भी समझेंगे कि उनकी प्रेरणा क्‍या है। आप उन संघर्षों को देखेंगे, जिन्‍होंने उन्‍हें ऐसा बनाया है। यह कहानी एडवेंचर और भावनाओं की एक यात्रा है और मुझे लगता है कि यह ट्रांसफॉर्मर्स के इतिहास में अनोखी है।’’

रोबोट्स को जन्म से ही लड़ाइयों के लिये तैयार दिखातीं, लाइव-एक्‍शन वाली ट्रांसफॉर्मर्स मूवीज़ से उलट ट्रांसफॉर्मर्स वन की कहानी में एक ताजगी है, जो किरदारों के बदलाव का सफर दिखाती है। इस फिल्‍म में ओरियॉन पैक्‍स और डी516 के बीच गहरी दोस्‍ती का रिश्‍ता है और उन घटनाओं पर रोशनी डाली गई है, जिनके कारण आखिरकार दोनों में टकराव होता है। इस फिल्‍म का वॉइस कास्‍ट भी कमाल का है, जिसमें क्रिस हेम्‍सवर्थ, ब्रायन टाइरी हेनरी और स्‍कारलेट जोहानसन शामिल हैं। इसके शानदार कलाकारों में कीगन-मिशेल की, स्‍टीव बस्‍केमी, लॉरेंस फिशबर्न और जॉन हैम भी शामिल हैं, जो ट्रांसफॉर्मर्स के प्रशंसकों को नये रोमांच का अनुभव देने का वादा कर रहे हैं। यह फिल्‍म भारत के थियेटर्स में 20 सितंबर, 2024 को आ रही है। अंग्रेजी और हिन्‍दी में यह 2डी, 3डी, 4डी और आईमैक्‍स (3डी) पर उपलब्‍ध होगी।

ट्रेलर यहाँ देखिये: https://www.youtube.com/watch?v=pbJ0P5UKNXY

भारत के थियेटर्स में 20 सितंबर को आ रही ट्रांसफॉर्मर्स वन देखने का मौका न छोड़ें!.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here