Home बिजनेस आईटीसी क्लासमेट ने क्लासमेट ऑल राउंडर प्रोग्राम के तीसरे संस्करण का समापन...

आईटीसी क्लासमेट ने क्लासमेट ऑल राउंडर प्रोग्राम के तीसरे संस्करण का समापन किया

58 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, नई दिल्ली: भारत के अग्रणी नोटबुक एवं स्टेशनरी ब्रांड आईटीसी क्लासमेट ने नई दिल्ली में भव्य राष्ट्रव्यापी फाइनल के साथ अपने फ्लैगशिप प्रोग्राम क्लासमेट ऑल राउंडर (सीएआर) के तीसरे संस्करण का समापन किया है। फाइनल में देशभर के 60 प्रतिभाशाली छात्रों ने हिस्सा लिया। एसेसमेंट के दो राउंड के बाद फाइनल के लिए इन छात्रों को चुना गया था। फाइनल में पहुंचे इन छात्रों ने प्रतिष्ठित ऑल राउंडर टाइटल के लिए प्रतिस्पर्धा की। फाइनल में चार-चार छात्रों की दो टीमें विजयी रहीं। एक विजेता टीम जूनियर कैटेगरी (कक्षा 6 से 8) और दूसरी सीनियर कैटेगरी (कक्षा 9 से 12) से थी। प्रत्येक विजेता छात्रों को 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और क्लासमेट ऑल राउंडर 2024 ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

आईटीसी लिमिटेड के एजुकेशन एंड स्टेशनरी प्रोडक्ट्स बिजनेस डिवीजन के चीफ एक्जीक्यूटिव श्री विकास गुप्ता ने कहा, ‘मैं क्लासमेट ऑल राउंडर के 2024 के संस्करण के सभी विजेताओं को बधाई देता हूं। साथ ही मैं स्वयं की प्रतिभा को जानने और क्षमताओं के विकास की दिशा में इस शानदार ज्ञानवर्धक सफर का हिस्सा बने अन्य सभी प्रतिभागियों को भी शुभकामनाएं देता हूं। क्लासमेट ऑल राउंडर को छात्रों को एक ऐसा मंच प्रदान करने के लिए बनाया गया है, जहां उनकी अनूठी प्रतिभाओं को निखारा जा सके और उनकी ऑल राउंडर उपलब्धियों को सम्मान मिले। इसके माध्यम से हमारा लक्ष्य एक ऐसा एजुकेशनल इकोसिस्टम बनाना है, जहां समग्र विकास को केंद्र में रखा जाए। क्लासमेट राष्ट्रीय शिक्षा नीति में उल्लेखित बहुपक्षीय कौशल प्राप्त करने में छात्रों की मदद के लिए प्रतिबद्ध है। इससे देशभर में छात्रों का चहुंमुखी विकास होगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here