Home बिजनेस सस्टेनेबल माइनिंग टेक्नोलॉजी पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन

सस्टेनेबल माइनिंग टेक्नोलॉजी पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन

94 views
0
Google search engine

जयपुर: मध्य प्रदेश के सतना में सेफ एंड सस्टेनेबल माइनिंग टेक्नोलॉजी पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन का शुभारंभ इंडियन माइनिंग एंड इंजीनियरिंग जर्नल के तत्वाधान में दिनाँक 19.02.2024 को हुआ, जिसमें कि लगभग बारह देशों के प्रतिनिधिओं ने हिस्सा लिया एवं देश की सत्तर माइनिंग कंपनियों के स्टाल लगाए गए जो कि माइनिंग के नए विजन को प्रदर्शित करते हैं, जिसके लिए विभिन्न अवॉर्ड घोषित किये गये। इंडियन माइनिंग एंड इंजीनियरिंग जर्नल की माइनिंग इनोवेशन/ सस्टेनेबल डेवलपमेंट अवॉर्ड केटेगरी में बिरला सीमेंट लाइमस्टोन माइंस को ब्लास्ट फ्री विकसित एवं संचालित लाइमस्टोन माइंस का अवॉर्ड प्रदान किया गया। माइंस हेड श्री काशी कांत जी की अनुपस्थिति में श्री बी. आर. मोहन्ती जी के द्वारा अवार्ड प्राप्त किया गया।

विदित हो कि बिरला सीमेंट लाइमस्टोन माइंस राजस्थान की ही नहीं अपितु देश की पहली लाइमस्टोन माइंस है। जहाँ पर विगत कई वर्षों से बिना ब्लास्टिंग के (रॉक ब्रेकर एवं  रॉक स्प्लिटिंग के द्वारा) लाइमस्टोन का उत्खनन किया जा रहा है। साथ ही साथ पर्यावरण का भी विशेष ध्यान रखते हुए अपनी उत्पादन क्षमता को निरंतर नई ऊँचाईयों तक पहुंचाया है। बिरला सीमेंट लाइमस्टोन माइंस अपनी कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी के साथ सतत विकास की ओर अग्रसर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here