Home एजुकेशन पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल आर्ट कैंप “सर्जना 24”

पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल आर्ट कैंप “सर्जना 24”

128 views
0
Google search engine

देश—विदेश के प्रतिष्ठित कलाकारों ने स्टूडेंट्स के साथ मिलकर सजाया कला का संसार

जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के विजुअल आर्ट्स डिपार्टमेंट और जयपुर आर्ट समिट के संयुक्त तत्वाधान में छह दिवसीय इंटरनेशनल आर्ट कैंप “सर्जना 24” इन दिनों पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष कैंप का यह तृतीय संस्करण है, जिसे देश-विदेश के प्रख्यात कलाकारों की भागीदारी और अधिक व्यापक रूप प्रदान कर रही है। अंतरराष्ट्रीय कलाकारों में दक्षिण कोरिया के ईलक्वोन किम और हीजुंग किम, इटली के जियानलुका बियानचिनो, अमेरिका की जीन ब्रासील और आयरलैंड की मिशेल बॉयल शामिल हैं।

प्रतिष्ठित भारतीय कलाकारों की बात की जाए तो बनारस के प्रणाम सिंह, हैदराबाद की अंजनी रेड्डी, मुंबई के राजेंद्र प्रसाद व परमेश पॉल तथा पुणे के स्वरूप बिस्वास जैसे वरिष्ठ व नामचीन कलाकार इस कैंप में स्टूडेंट्स को कला की बारीकियां सिखा रहे हैं। ये सभी कलाकार और विजुअल आर्ट डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स साथ मिलकर पेंटिंग, स्कल्पचर व म्यूरल तैयार कर रहे हैं, जिन्हें कैंप के अंत में शनिवार व रविवार को जेकेके की सुकृति व सुदर्शन गैलरी में प्रदर्शित किया जाएगा। इन कलाकृतियों के साथ—साथ कुछ आर्ट इंस्टॉलेशन भी तैयार किए जा रहे हैं, जो एग्जीबिशन के मुख्य आकर्षण होंगे।

इस कैंप में देश की कुछ प्रतिष्ठित आर्ट यूनिवर्सिटीज व कॉलेजों के स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं, जिन्हें इस वैश्विक मंच पर कला व विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर प्रदान किया गया है।

मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रताप राव द्वारा कैंप का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आर्ट कैंप कला के विद्यार्थियों एवं कलाकारों के लिए समसामयिक कलात्मक प्रयोगों और विचारों से रूबरू होने का बेहतरीन मंच साबित होते हैं। ये कैंप वैश्विक स्तर पर कला के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने और वैचारिक समन्वय को बढ़ावा देने में भी अहम भूमिका निभाते हैं।

इस कैंप के माध्यम से प्रतिभागी न केवल अपनी कला को संवार रहे हैं, बल्कि कला से संबंधित नवीन विचारों व दृष्टिकोणों का आदान-प्रदान कर व्यापक कलात्मक दृष्टि विकसित कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here