Home एजुकेशन इंटरकोलिजिएट फेस्ट मंथन-24 का आगाज

इंटरकोलिजिएट फेस्ट मंथन-24 का आगाज

94 views
0
Google search engine

पोद्दार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के सालाना इंटरकोलेजिएट फेस्ट मंथन-2024 का सत्रहवा संस्करण शुरू।

जयपुर , दिव्यराष्ट्र/ बिजनेस क्विज में जहां स्टूडेंट्स ने अपनी प्रजेंस ऑफ माइंड को शोकेस किया वहीं ब्लैकआउट कैडर के नए आयामों में अपनी नॉलेज का प्रदर्शन किया। मौका था पोद्दार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स की ओर से आयोजित इंटरकोलिजिएट फेस्ट मंथन-2024 के सत्रहवे संस्करण के पहले दिन आयोजित कार्यक्रमों का। आयोजन में देशभर के पांच दर्जन से अधिक संस्थानों के स्टूडेंट्स विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें महाराजा कॉलेज, रावत कॉलेज एवं कनोरिया महिला महाविद्यालय सरीखे कॉलेजो से स्टूडेंट शामिल थे। सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुए फेस्ट के पहले दिन पेंटिंग, रंगोली, बिजनेस क्विज़, और ब्लैकआउट कैडर समेत अन्य कंपीटिशन का आयोजन किया गया। इस दौरान बिजनेस क्विज में स्टूडेंट्स ने अपने बिजनेस से जुडे विभिन्न प्रश्नों के सटीक एवं प्रासंगिक जवाबों से जजेस को अचंभित कर दिया वहीं ब्लैकआउट कैडर सरीखे कार्यक्रमों मे स्टूडेंट्स ने पन हुनर दिखाया।

उत्कृष्ट एवं देश की विभिन्न प्रचलित कलाओं को पेंटिंग में उकेर स्टूडेंट्स ने जजेस को प्रभावित किया, कमोबेश पेंटिंग में भी जबरदस्त कॉम्पिटिशन देखने को मिला। कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ओनर के रूप में राजस्थान यूनिवर्सिटी के सेंटर ऑफ राजस्थान के डिप्टी डायरेक्टर डॉ जगदीश गिरी एवं जज के रूप में विनीता शर्मा, डॉ शिवप्रसाद , डॉ प्रीति शर्मा ने कार्यक्रमों को जज किया। संस्था के चेयरमेन डॉ. आनंद पोद्दार ने इस अवसर पर स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि फेस्ट में भागीदारी के लिए स्टूडेंट्स पूरे देश से शामिल होते हैं, यह फेस्ट उनके हुनर को मंच प्रदान करता है एवं यहां से कई प्रतिभाएं देश को मिली हैं। वाइस-चेयरमैन रूपल पोद्दार ने सभी प्रतियोगियों को प्रोत्साहित किया तथा आगे बढ़ते रहने का संदेश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here