Home न्यूज़ निर्यात को प्रमोट कर ग्लोबल वैकल्पिक बाजार तलाशने की करनी होगी पहल:...

निर्यात को प्रमोट कर ग्लोबल वैकल्पिक बाजार तलाशने की करनी होगी पहल: राजू मंगोड़ीवाला

90 views
0
Google search engine

*जयपुर, दिव्यराष्ट्र भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ राजस्थान के प्रदेश संयोजक, ज्वैलर्स एसोसिएशन उपाध्यक्ष, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष उद्योगपति राजू मंगोड़ीवाला के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारतीय उत्पादों पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने का भारत के उद्योग जगत के साथ आगामी समय में अमेरिकी बाजारों व अर्थव्यवस्था पर भी असर देखने को मिलेगा। टैरिफ के बाद जब अमेरिका में महंगाई चरम पर होगी, तब अमेरिकी लोग ट्रंप सरकार का विरोध करेंगे। ट्रंप को दबाव में टैरिफ को कम करना पड़ेगा, क्योंकि ट्रेड वॉर अभी भी किसी भी देश के लिए अच्छा नहीं होता है। भारतीय बाजार व कारोबारी जमीन ज्वैलरी इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं और ज्वैलरी पर 50 फीसदी टैरिफ बढ़ाना, उद्योग को बड़े संकट के दौर से गुजरने वाला समय है। टैरिफ के असर से उत्पादन के साथ रोजगार कम होने के साथ ही कुछ उद्योग बंद होने की कगार पर आ सकते हैं। मेरा मानना है कि ‘मोदी है तो मुमकिन हैÓ। पीएम नरेंद्र मोदी देश-दुनिया के सबसे ताकतवर एवं वैश्विक नेता हैं। उम्मीद है कि वे ट्रम्प से बातचीत कर इसका समाधान जरूर निकालेंगे। भारतीय उद्योगों पर जो संकट इसलिए आया है कि बहुत सारे उद्योग सिर्फ अमेरिकी बाजार को देखकर ही यहां पर लगाए गए हैं और वह शानदार काम कर रही हैं। केंद्र व राज्य सरकार को मिलकर छोटे निर्यातकों को प्रमोट करने, आयातित उत्पादों की मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट शुरू कर वैकल्पिक बाजारों की तलाश करने से ट्रम्प के टैरिफ का मुकाबला करना संभव है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here