Home Mobile Industry भारत में इंफीनिक्स हॉट 60 5 जी प्लस लॉन्च

भारत में इंफीनिक्स हॉट 60 5 जी प्लस लॉन्च

28 views
0
Google search engine

सीकर, दिव्यराष्ट्र/: नए युग के स्मार्टफोन ब्रांड, इंफीनिक्स ने अपना लेटेस्ट हॉट 60 5 जी प्लस लॉन्च किया है। जबरदस्त फीचर्स वाला यह स्मार्टफोन उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो बहुउपयोगिता, स्पीड और लंबे समय तक शानदार परफॉर्मेंस चाहते हैं। हॉट 60 5 जी प्लस में इस उद्योग के कई अग्रणी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें कस्टमाईज़ेबल वन टैप एआई बटन, मीडियाटेक डायमेंसिटी 7020 प्रोसेसर, 500,000 से अधिक एंटुटू स्कोर, 6जीबी एलपीडीडीआर5एक्स रैम, 90एफपीएस गेमिंग सपोर्ट और आईपी64-सर्टिफाईड स्लिम 5G डिज़ाईन हैं। इतनी सारी खूबियों के बाद भी लॉन्च के दिन इस स्मार्टफोन की कीमत केवल 9,999 रुपये (प्रिपेड ऑफरों के साथ) होगी। यह डिवाईस फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर्स पर तीन रंगोंः शैडो ब्लू, टुंड्रा ग्रीन और स्लीक ब्लैक में उपलब्ध होगी, जो अपने परफॉर्मेंस डीएनए के अनुसार प्रीमियम अपील प्रदान करेगी।
हॉट 60 5 जी प्लस में इस उद्योग का पहला कस्टमाईज़ेबल वन टैप एआई बटन दिया गया है। यह स्मार्टफोन के डिज़ाईन में इंटीग्रेट होकर दैनिक कामों का आसान नियंत्रण प्रदान करता है। दो बार प्रेस और लंबा प्रेस के ड्युअल फंक्शन के साथ यह फीचर 30 से अधिक ऐप्स और एक्शंस के लिए कस्टमाईज़ किया जा सकता है, जिससे दैनिक टास्क ज्यादा तेज व प्रभावशाली बन जाते हैं। चाहे तेजी से टाईपिंग करना हो, या गेमिंग और आवश्यक टूल्स तुरंत शुरू करने हों, वन टैप एआई बटन हर काम को बहुत आसान बना देता है। लंबा प्रेस करने पर तुरंत इंफीनिक्स का बिल्ट-इन एआई असिस्टैंट फॉलेक्स एक्टिवेट हो जाता है, जो स्क्रीन पर दिख रही महत्वपूर्ण जानकारी को रखते हुए यूसेज़ के अनुसार अनुकूलित होकर ऑनस्क्रीन अवेयरनेस बढ़ाता है। इससे भटकाव कम होते हैं, तथा स्क्रीन से हटे बिना आपको सर्च करने का एक स्मार्ट और आसान तरीका मिलता है। यह पूरी तरह से कस्टमाईज़ेबल और एक्सओएस 15 के साथ इंटीग्रेटेड है। वन टैप एआई बटन एक व्यक्तिगत, रिस्पॉन्सिव अनुभव प्रदान करता है, जो प्रोडक्टिविटी, एंटरटेनमेंट और दैनिक उपयोगिता के बीच बेहतरीन संतुलन बनाता है।यह डिवाईस 17 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर पहले दिन के विशेष ऑफर में 9,999 रुपये (प्रिपेड ऑफर सहित) में उपलब्ध होगी। यह आपके नजदीकी रिटेल स्टोरों पर भी मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here