Home न्यूज़ कल्याण बनर्जी के अलोकतांत्रिक व्यवहार पर अपना स्टैंड बताए इंडी गठबंधन :...

कल्याण बनर्जी के अलोकतांत्रिक व्यवहार पर अपना स्टैंड बताए इंडी गठबंधन : शेखावत

57 views
0
Google search engine

– तृणमूल सांसद के असंवैधानिक व्यवहार पर केंद्रीय मंत्री ने उठाए सवाल

*जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी के अलोकतांत्रिक व्यवहार को लेकर इंडी गठबंधन को घेरा। बुधवार को प्रेस क्लब के स्थापना दिवस कार्यक्रम से इतर शेखावत ने कहा कि राहुल गांधी से लेकर इंडी गठबंधन से जुड़ी सब पार्टियां इसका खंडन करें या देश की जनता को जवाब दें कि इस तरह के अलोकतांत्रिक व्यवहार को लेकर उनकी क्या मानसिकता है?

पत्रकारों से बातचीत में शेखावत ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में वैचारिक मतभेद के लिए निश्चित रूप से आधार होना चाहिए, लेकिन केवल अपनी विचारधारा को प्राथमिकता मिले या प्रश्रय मिले, उसके विपरीत बात करने वाले के साथ में इस तरीके का व्यवहार या इस तरह से क्रोध कर उसे दबाने की कोशिश करें, यह लोकतंत्र में कतई स्वीकार्य नहीं है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी के सांसद कल्याण बनर्जी ने जिस तरह का आचरण और व्यवहार किया है, वह न केवल संसदीय परंपराओं, संसदीय संस्थाओं, संविधान और संवैधानिक व्यवस्थाओं का अपमान है, अपितु लाखों मतदाताओं ने उन्हें चुनकर के संसद में भेजा है, उन मतदाताओं के विश्वास का भी अपमान उन्होंने किया है।

शेखावत ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह के अपमान को कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता। मैं कांग्रेस पार्टी और इंडी गठबंधन के सभी नेताओं से पूछना चाहता हूं, इसमें उनका क्या स्टैंड है? उस स्टैंड को उन्हें स्पष्ट करना चाहिए। राहुल गांधी से लेकर इंडी गठबंधन से जुड़ी सब पार्टियां इसका खंडन करें या देश की जनता को जवाब दें कि इस तरह के अलोकतांत्रिक व्यवहार को लेकर उनकी क्या मानसिकता है?

गौरतलब है कि वक्फ बिल को लेकर गठित जेपीसी की बैठक के दौरान कल्याण बनर्जी ने कांच की बोतल तोड़कर जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल की तरफ फेंकी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here