दिव्यराष्ट्र, नई दिल्ली: ऑनलाइन गेमिंग के क्षेत्र में अग्रणी टेक-फर्स्ट ऑर्गनाइजेशन गेम्स24x7 ने अपने टेकएक्सपेडाइट एक्सलरेटर प्रोग्राम के पिच डेकी मेजबानी की। इसमें 12 उभरतेटेक स्टार्टअप्स ने निवेशकों, उद्योग जगत के अग्रणी लोगों एवं सरकारी प्रतिनिधियों के सम्मानित पैनल के समक्ष अपने इनोवेटिव समाधान प्रदर्शित किए। इन चुने गए स्टार्टअप्स में कोइरा, मैपल डॉट एआई, ग्लोवाट्रिक्स, लियाप्लस एआई, गैबिफाई, आर्फिकस, काइरोविजन, चिट्टू, नोहा डॉट एआई, स्पोडा, ज्यूरॉन डॉट एआई और बीएबल हेल्थ शामिल हैं।
महाराष्ट्र सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं सांस्कृतिक मामले मंत्री आशीष शेलार ने इन स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करते हुए कहा, ‘टेकएक्सपेडाइट जैसी पहल अगली पीढ़ी के विचारों को पोषित करने, भारत में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को गति देने और मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए जरूरी है। ऐसी पहलें भविष्य की अग्रणी टेक कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए मंच प्रदान करने और उत्प्रेरक के रूप में काम करने के भारत सरकार के लक्ष्य के अनुरूप हैं। हम इस प्रोग्राम के प्रभाव और इससे समर्थन पाने वाले अद्वितीय स्टार्टअप्स की सफलता के साक्षी बनने के लिए उत्साहित हैं।’
टेकएक्सपेडाइट के प्रभाव को लेकर गेम्स24x7 के सह-संस्थापक एवं सह-सीईओ श्री भविन पांड्या ने कहा, ’24 राज्यों से टेकएक्सपेडाइट को मिली शानदार प्रतिक्रियाभारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम में शानदार प्रतिभाओं का प्रमाण है और वास्तव में प्रेरणादायक है। गेम्स24x7 में हम उनकी शानदार क्षमता को पहचानते हैं और टेकएक्सपेडाइट उद्देश्य के साथ संचालित होने वाले ऐसे उद्यमों को सहयोग प्रदान करने का हमारा प्रयास है, जिससे वे सार्थक तरीके से संबंधित लोगों से जुड़ सकें। इनमें उद्योग जगत के विशेषज्ञ, मेंटर एवं निवेशक शामिल हैं। यह प्रोग्राम उभरते उद्यमियों को अपने विचारों को बड़ा बनाने और अपने इनोवेटिव समाधानों के माध्यम से भारत की अनूठी चुनौतियों को दूर करने का मंच प्रदान करता है। विगत वर्षों में हमने गेमिंग एवं टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में ज्ञान की पूंजी जुटाई है और यह पहल हमें इस इकोसिस्टम को कुछ देनेऔर भारत के डिजिटल भविष्य को आकार देने वाले अगली पीढ़ी के स्टार्टअप्स को समर्थन देने का मौका प्रदान करती है।’