इण्डिया स्टोनमार्ट-2024 प्रदर्शनी का उद्घाटन 01 फरवरी 2024 को प्रातः 11 बजे मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा करेगें। इण्डिया स्टोनमार्ट-2024 प्रदर्शनी का आयोजन जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेन्टर (जेईसीसी) सीतापुरा में किया जाएगा। यह अन्तर्राष्ट्रीय आयोजन 1 फरवरी से 4 फरवरी तक आयोजित होगा।
इस अवसर पर माननीय उद्योग मंत्री- कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, माननीय उद्योग राज्यमंत्री श्री के. के. बिश्नोई, मुख्य सचिव- श्री सुधांश पंत, प्रमुख शासन सचिव उद्योग एवं अध्यक्ष, रीको व सीडॉस- श्री अजिताभ शर्मा, आयुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण-श्रीमती मंजु राजपाल, प्रबन्ध निदेशक, रीको- श्री सुधीर कुमार शर्मा, अध्यक्ष, फिक्की – श्री अनीश शाह, सेक्रेटरी, जनरल, फिक्की – श्री शैलेश पाठक, सचिव, खान एवं पेट्रोलियम – श्रीमती आनन्दी, एवं उपाध्यक्ष, सीडॉस श्री राकेश कुमार गुप्ता, उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन संयुक्त रूप से रीको, सीडॉस एवं फिक्की द्वारा किया जा रहा है।
प्रदर्शनी में कुल 411 एग्जीबिटर्स में से तुर्की से 68, ईरान एवं इटली से 5-5, अमेरिका से 2, वियतनाम, स्पेन-रूस-इथोपिया-चीन से एक-एक, कुल 85 विदेशी एग्जीबिटर्स तथा देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 326 एग्जीबिटर्स शिरकत करेंगे। इस आयोजन में 198 पत्थर उद्यमी, 195 टूल्स-मशीनरी उद्यमी, 18 संस्थागत व सेवा संबंधी एग्जीबिटर्स भाग लेंगे एवं अपने उत्पादों को दर्शाएंगे। स्टोनमार्ट में इस बार तुर्की, ईरान, ईटली के विदेशी मंडप एवं गुजरात, उड़ीसा, कर्नाटक एवं झारखंड राज्य के मंडप भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इंडिया स्टोनमार्ट में विशेष रूप से (स्टोन ऑफ राजस्थान गैलरी) बनाई गई है। जिसमें राजस्थान के उत्कृष्ठ पत्थरों का प्रदर्शन किया जाएगा।