Home बिजनेस इंडेल मनी ने राजस्थान के उत्तर में किया विस्तार

इंडेल मनी ने राजस्थान के उत्तर में किया विस्तार

35 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, जयपुर: अग्रणी गोल्ड लोन नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (एनबीएफसी) इंडेल मनी ने झुंझनु स्टेशन रोड और नवलगढ़ के साथ-साथ फतेहपुर में अपनी पहली शाखा की शुरुआत के साथ राजस्थान में प्रवेश किया है. कंपनी के चेयरमैन मोहनन गोपाल कृष्णन ने फतेहपुर में शाखा का उद्घाटन किया. कंपनी आने वाले समय में चुरू में भी एक शाखा खोलेगी.

वित्तीय समावेशन के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता के साथखासकर ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी बाजारों मेंयह विस्तार देश के प्रत्येक हिस्से में त्वरित और बाधारहित क्रेडिट सॉल्यूशन उपलब्ध कराने में इंडेल मनी की यात्रा में एक अहम पड़ाव है.

कंपनी की निकट भविष्य में राज्य में 20 और शाखाएं शुरू करने की योजना है. राजस्थान में शाखाओं का एक नेटवर्क स्थापित करने का फैसला मुख्य रूप से राज्य की ठोस औद्योगिक और आर्थिक वृद्धिछोटे कारोबार के लिए मजबूत इकोसिस्टम की मौजूदगी और त्वरित और बाधारहित क्रेडिट सॉल्यूशन की बढ़ती मांग को लेकर किया गया है. देशभर में 340 शाखाओं के परिचालन के साथ राजस्थान में विस्तार देश के ऐसे हिस्से में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की कंपनी की महत्वाकांक्षी परियोजना का हिस्सा हैजहां अभी विस्तार नहीं हो पाया है और जिन क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं का प्रसार अभी बहुत अधिक नहीं हुआ है.

वर्तमान मेंएनबीएफसी का कुल एयूएम 2,000 करोड़ रुपये का है. इस वित्त वर्ष में सितंबर के अंत तक (वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही तक)कंपनी 5,000 करोड़ रुपये का गोल्ड-बैक्ड लोन वितरित कर चुकी है.

इस मौके पर इंडेल मनी के ईडी और सीईओ उमेश मोहनन ने कहा, “राजस्थान इस समय उद्यमशीलता से जुड़ी गतिविधियों का उभरता केंद्र है. राज्य मोटे अनाजतिलहन और रेपसीड के उत्पादन में पहले स्थान पर है. यह भारत में ब्लैंडेड फैब्रिक और ऊन का सबसे बड़ा उत्पादक है. राज्य मसालोंसौंफलहसुनधनिया और जीरा का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है. राजस्थान में संगमरमरबलुआ पत्थर और ग्रेनाइट से जुड़े संसाधनों का सबसे बड़ा भंडार है. पारंपरिक रूप सेराज्य में बड़ी संख्या में लोग बिजनेस और ट्रेडिंग करते हैं. इसके अलावावहां सोने की परिसंपत्तियों/ आभूषणों/ गहनों में निवेश की समृद्ध संस्कृति हैजिससे हमारे बिजनेस के लिए काफी अच्छी संभावनाएं पैदा होती हैं.  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here