रायपुर, दिव्यराष्ट्र/ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) रायपुर ने सीनियर एग्जीक्यूटिव डवलपमेंट प्रोग्राम “लीडरशिप एट पीक” के दूसरे बैच के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह प्रोग्राम वीसीनाउ के सहयोग से डिज़ाइन किया गया है और उभरते सीईओ, वरिष्ठ प्रबंधन पेशेवरों और उच्च क्षमता वाले बिजनेस लीडर्स के लिए उपयुक्त है। यह प्रोग्राम जून 2025 से शुरू होगा।
8-महीने का यह डवलपमेंट प्रोग्राम उन कार्यरत पेशेवरों के लिए उपयुक्त है जो वरिष्ठ प्रबंधन भूमिकाओं में कार्य कर रहे हैं। उनकी व्यस्त दिनचर्या को ध्यान में रखते हुए, कक्षाएं हर रविवार (सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक) ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा, प्रतिभागियों को 4 दिनों के ऑन-कैंपस लर्निंग अनुभव का अवसर भी मिलेगा। कार्यक्रम पूरा होने के बाद, प्रतिभागियों को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, रायपुर से प्रमाण पत्र और एग्जीक्यूटिव एजुकेशन एलुमनाई स्टेटस प्रदान किया जाएगा।
इच्छुक उम्मीदवारों को आमंत्रित करते हुए आईआईएम रायपुर के निदेशक प्रो. राम कुमार काकानी ने कहा: “लीडरशिप एक ऐसा क्षेत्र है जिसे अनुभव, अभ्यास और वास्तविक दुनिया के निर्णयों के माध्यम से विकसित किया जाता है। अपने करियर के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुके पेशेवरों के लिए प्रभावी नेतृत्व का मार्ग केवल सैद्धांतिक ज्ञान तक सीमित नहीं हो सकता। इस कोर्स के दौरान प्रतिभागी उन लीडर्स से प्रत्यक्ष रूप से सीखेंगे जिन्होंने नेतृत्व में महारत हासिल की है, और इस तरह वे किसी विजन को लेकर शुरू से आखिर तक की पूरी प्रक्रिया को समझ सकेंगे।”