Home बिजनेस आईएचसीएल का मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में सातवां जिंजर होटल

आईएचसीएल का मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में सातवां जिंजर होटल

0

आईएचसीएल जिंजर भिवंडी की घोषणा

मुंबई, दिव्य राष्ट्र/: भारत की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी, इंडियन होटल्स कंपनी ने मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में महाराष्ट्र के भिवंडी में सातवां जिंजर होटल साइन करने की घोषणा की है। यह ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट जिंजर की लीन लक्स डिज़ाइन फिलॉसॉफी को दर्शाता है। यहां आने वाले मेहमान तरोताज़ा कर देने वाली, आधुनिक जगह में रहकर काम और छुट्टी के बेहतरीन मिलाप का अनुभव ले सकते हैं। सुमा वेंकटेश, एग्जीक्यूटिव वाईस प्रेसिडेंट, रियल इस्टेट एंड डेवलपमेंट ने कहा,”भिवंडी एक महत्वपूर्ण कमर्शियल हब के रूप में उभर रहा है। वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक्स कारोबार यहां काफी बढ़ रहा है। इस तरह के माइक्रो मार्केट्स में विस्तार करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप जिंजर भिवंडी को शुरू करने का निर्णय लिया गया। इस प्रोजेक्ट के लिए आरएनपी वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी करते हुए हमें बहुत ख़ुशी हो रही है।”

मुंबई-नाशिक हाईवे पर बने, 151 कमरों के जिंजर भिवंडी, एमएमआर में इस ब्रांड का मशहूर ऑल-डे डाइनर क्यूमिन है, यहां कई अलग-अलग तरह के, स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाया जा सकता है। यहां एक आधुनिक फिटनेस सेंटर, स्विमिंग पूल और अलग-अलग तरह के कार्यक्रमों के लिए खास जगह भी हैं, इसमें 2000 स्क्वायर फ़ीट का बैंक्वेट हॉल, मीटिंग रूम्स और प्री-फंक्शन एरिया भी बनाए गए हैं।
विशाल पाटील, डायरेक्टर, आरएनपी वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने कहा,”भिवंडी में जिंजर लाने के लिए आईएचसीएल के साथ हाथ मिलाकर हमें बहुत ख़ुशी हो रही है। यह होटल इस इलाके में तेज़ी से बढ़ रहे कारोबारों के लिए बहुत उपयुक्त साबित होगा।”

महाराष्ट्र के ठाणे ज़िले में भिवंडी मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। न्हावा सेवा पोर्ट के पास होने की वजह से भिवंडी एशिया का एक सबसे बड़ा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक्स हब बना है। अब आईएचसीएल क पास महाराष्ट्र में 37 होटल हैं, जिनमें से 13 का विकास कार्य चल रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version