नई दिल्ली, दिव्यराष्ट्र/भारत के अग्रणी सीमेंट निर्माताओं में से एक और प्रतिष्ठित जेके संगठन के भाग जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड ने अपनी सब्सिडरी उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड (UCWL)के अपने साथ मर्जर की घोषणा की है। इस मर्जर के साथ कंपनी ने भारतीय सीमेंट सेक्टर में अपनी स्थिति को और मजबूत बना लिया है। दोनों कंपनियों के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा अनुमोदित इस मर्जर का उद्देश्य ग्रुप की संरचना को सरल बनाना, संचालन दक्षता में सुधार लाना तथा दीर्घकालिक तालमेल को सुनिश्चित करना है। यह एकीकरण संसाधनों की अनुकूल उपयोगिता को सुनिश्चित करने, लॉजिस्टिक्स एवं आपूर्ति श्रृंखला प्रबन्धन में सुधार लाने में कारगर होगा तथा उपभोक्ताओं एवं बाज़ार की सहभागिता के लिए एकीकृत दृष्टिकोण पेश करेगा।
विनिता सिंघानिया, चेयरपर्सन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड ने कहा, ‘‘यह मर्जर हमारी विकास यात्रा में उल्लेखनीय उपलब्धि है। यह हमारे संगठन को सशक्त, चुस्त एवं भविष्य के लिए तैयार बनाने के हमारे दीर्घकालिक दृष्टिकोण के अनुरूप है। यह संयुक्त संस्था उपभोक्ताओं एवं शेयरधारकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगी, तथा विभिन्न बाज़ारों में स्थायी विकास को गति प्रदान करेगी।’ अरूण शुक्ला, प्रेज़ीडेन्ट एवं डायरेक्टर जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड ने कहा, ‘‘इस मर्जर के चलते हम उपभोक्ताओं और हितधारकों के साथ काम करते हुए संगठन में विकास एवं इनोवेशन को नई गति प्रदान कर सकेंगें।‘‘ श्रीवत्स सिंघानिया, जो अब जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर होंगे, ने कहा, ‘हम एक साथ मिलकर अपनी संयुक्त क्षमता का सदुपयोग कर इनोवेशन, संचालानात्मक दक्षता एवं स्थायी विकास को बढ़ावा देंगे।’