Home Travel ऋषिकेश में आईएचसीएल का गेटवे होटल

ऋषिकेश में आईएचसीएल का गेटवे होटल

23 views
0
Google search engine

‘विश्व की योग राजधानी’ में अपनी मौजूदगी आईएचसीएल मज़बूत कर रहा है

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/ भारत की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी, इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) ने उत्तराखंड के ऋषिकेश में होटल साइन करने की घोषणा की है। यह ब्राउनफील्ड प्रोजेक्ट गेटवे ब्रांडेड होगा।

सुमा वेंकटेश, एग्जीक्यूटिव वाईस प्रेसिडेंट, रियल एस्टेट एंड डेवलपमेंट ने कहा,”ऋषिकेश में बुनियादी सुविधाओं और कनेक्टिविटी में सुधार की बदौलत सांस्कृतिक और साहसिक टूरिज़म में वृद्धि हो रही है। इस होटल को साइन करके आईएचसीएल री-इमैजिन्ड गेटवे ब्रांड को लाकर ऋषिकेश में अपनी मौजूदगी को और भी मज़बूत कर रही है। इस प्रोजेक्ट के लिए श्री महानंद शर्मा के साथ हाथ मिलाकर हम बहुत खुश हैं।”

6 एकड़ पर फैले हुए, 125 कमरों के गेटवे ऋषिकेश से गंगा नदी और आसपास के घाटों का विहंगम दृश्य दिखता है। ऑल-डे डाइनर, स्पेशलिटी रेस्टोरेंट और बार यहां है। स्पा, पूल और आधुनिक जिम में मेहमान रिलैक्स कर सकते हैं। रिसॉर्ट के 8000 स्क्वायर फ़ीट से भी बड़े बैंक्वेट हॉल में इस क्षेत्र की बढ़ती हुई माइस मांग पूरी की जाएगी।

महानंद शर्मा ने कहा,”आईएचसीएल के साथ हाथ मिलाकर हम बहुत खुश हैं। छुट्टियां बिताने, आराम करने के लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन के रूप में ऋषिकेश की लोकप्रियता बढ़ाकर, यह रिसॉर्ट एक अनोखा अनुभव प्रदान करेगा।”

‘विश्व की योग राजधानी’ के रूप में मशहूर ऋषिकेश आध्यात्मिकता, स्वास्थ्य और रोमांच का एक समृद्ध मिलाप है। यह डेस्टिनेशन चार धाम तीर्थयात्रा सर्किट का प्रवेश द्वार माना जाता है और लक्ष्मण झूला, त्रिवेणी घाट और नीलकंठ महादेव मंदिर सहित कई बढ़िया स्थान यहां हैं।

इस होटल के जुड़ने से आईएचसीएल के पास उत्तराखंड में कुल 16 होटल हो जाएंगे, जिनमें से 6 का काम चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here