जयपुर, अप्रैल 2024.
IDFC First Bank ने टेरिटरी सेल्स मैनेजर के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट को तय किए गए एरिया में बिजनेस पोर्टफोलियो तैयार करने की जिम्मेदारी होगी। कंपनी को यंग बैंकिंग प्रफेशनल्स की तलाश है।
रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :
- मार्केट से चैनलों की सोर्सिंग और मैनेजिंग करना, ताकि उनसे बिजनेस बनाया जा सके।
- डिलिंगक्वन्सी और रिजेक्शन को कम करके मार्केट से क्वालिटी पोर्टफोलियो सुनिश्चित करना।
- रिटेल एसेट्स, प्रोडक्ट्स, ऑपरेशन्स और करेंट मार्केट ट्रेंड्स का एक्टेंसिव नॉलेज और अंडरस्टैंडिंग होनी चाहिए।
- बदलते मार्केट ट्रेंड्स को आइडेंटिफाई करना और बिजनेस बनाने के लिए चैनल डेवलपमेंट और हाई क्वालिटी वाली कस्टमर सर्विस प्रोवाइड करना।
- ऑपरेशनल एफिशिएंसी और हाई क्वालिटी कस्टमर सर्विस को बढ़ावा देने के लिए रिटेल बैंकिंग बिजनेस में प्रॉसेस और पॉलिसी में सुधार की सिफारिश करना।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- इस पोस्ट पर अप्लाय करने के लिए कैंडिडेट को किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए।