Home एजुकेशन एमएनआईटी में हम्बोल्ट व्याख्यान का आयोजन

एमएनआईटी में हम्बोल्ट व्याख्यान का आयोजन

84 views
0
Google search engine

जयपुर,, दिव्यराष्ट्र/ मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान( एमएनआईटी), जयपुर के भौतिकी विभाग ने हाल ही में “स्वास्थ्य और ऊर्जा परिवर्तन में अग्रणी उन्नत सामग्री एवं जर्मनी में अनुसंधान के अवसर” विषय पर हम्बोल्ट व्याख्यान का आयोजन किया। यह व्याख्यान 7 मार्च 2025 को प्रो. संजय माथुर, निदेशक, इनऑर्गेनिक और मैटेरियल्स केमिस्ट्री संस्थान, कोलोन विश्वविद्यालय, जर्मनी द्वारा दिया गया। प्रो. माथुर ने नैनोकण डिज़ाइन के ऊर्जा रूपांतरण प्रक्रियाओं, सटीक औषधि वितरण (प्रिसिजन ड्रग डिलीवरी) और ऊर्जा संचयन सामग्री में हालिया विकास में संभावित लाभों पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. कमलेन्द्र अवस्थी, विभागाध्यक्ष, द्वारा किया गया, जिसमें प्रतिष्ठित संकाय सदस्य और प्रो. एस. के. शर्मा, अध्यक्ष, हम्बोल्ट अकादमी, राजस्थान, उपस्थित रहे। इस ज्ञानवर्धक सत्र ने छात्रों को उन्नत सामग्री विज्ञान और वैश्विक अनुसंधान अवसरों की गहरी समझ प्रदान की। भौतिकी विभाग प्रो. माथुर का उनके बहुमूल्य मार्गदर्शन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता है और इस समृद्ध अनुभव को संभव बनाने वाले सभी संकाय सदस्यों का धन्यवाद करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here