Home न्यूज़ भुगतान प्रक्रिया को और सरल, त्वरित एवं पारदर्शी बनाने के लिए आवासन...

भुगतान प्रक्रिया को और सरल, त्वरित एवं पारदर्शी बनाने के लिए आवासन मण्डल का बड़ा फैसला

0

अब ऑनलाइन होंगे आवासन मंडल के सभी भुगतान

आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने जारी किए आदेश

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/। राजस्थान आवासन मण्डल ने भुगतान में होने वाले अनावश्यक विलंब को रोकने एवं पारदर्शिता को बेहतर बनाने के लिए चैक से भुगतान पर रोक लगाते हुए सभी भुगतान आरटीजीएस/नेफ्ट या ऑनलाइन ट्रांसफ़र द्वारा ही किये जाने के निर्देश जारी किये है ।

आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने बताया कि अभी तक मण्डल के कार्यालयों द्वारा चैक से भुगतान किया जाता था जो कि वर्तमान डिजिटल युग में प्रासंगिक, तार्किक और युक्तियुक्त नहीं है, साथ ही इससे प्राप्तकर्ता को राशि प्राप्त करने में अनावश्यक विलंब होता था इसी के मध्यनज़र ये आदेश जारी किए है ।

उन्होंने बताया कि आदेशों की अवहेलना करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । मण्डल आगे भी अपनी कार्यप्रणाली को बेहतर , प्रभावी और पारदर्शी बनाने के लिए प्रयासरत रहेगा ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version