Home एजुकेशन विद्यार्थियों के लिए छात्रावास और सभी शिक्षण सुविधाएं पहली प्राथमिकता: प्रो. पाण्‍डेय

विद्यार्थियों के लिए छात्रावास और सभी शिक्षण सुविधाएं पहली प्राथमिकता: प्रो. पाण्‍डेय

32 views
0
Google search engine

हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्‍वविद्यालय के नवनियुक्‍त कुलगुरु प्रो. नंद किशोर पाण्‍डेय ने ग्रहण किया पदभार

जयपुर, दिव्यराष्ट्र*। हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय (एचजेयू) के नवनियुक्‍त कुलगुरु प्रो. नंद किशोर पाण्‍डेय ने गुरुवार को विश्‍वविद्यालय के दहमीकलां स्थित परिसर पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्‍होंने परिसर का निरीक्षण किया और शिक्षकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चर्चा की।

प्रो. पाण्‍डेय ने कहा कि एचजेयू पत्रकारिता और जनसंचार के क्षेत्र में शिक्षण-प्रशिक्षण और शोध कार्य को समर्पित देश का तीसरा और राजस्‍थान का इकलौता विश्‍वविद्यालय है। मीडिया के विभिन्‍न क्षेत्रों में दक्ष पेशेवरों की आवश्‍यकता और रोजगार की संभावनाओं को देखते हुए राज्‍य के लिए यह एक महत्‍वपूर्ण संस्‍थान है। उनकी प्राथमिकता विश्‍वविद्यालय में छात्रावास निर्माण, शैक्षिक और गैर-शैक्षिक कर्मचारियों की कमी दूर करना और आवश्‍यक ढांचागत सुविधाएं विकसित करना है।

इस अवसर पर अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ, राजस्‍थान के अध्‍यक्ष प्रो. दीपक शर्मा, शिक्षा संस्‍कृति उत्‍थान न्‍यास के अध्‍यक्ष प्रो. राजीव सक्‍सेना, शैक्षिक मंथन के संपादक शिवशरण कौशिक, राजस्‍थान विश्‍वविद्यालय में हिन्‍दी विभाग के अध्‍यक्ष प्रो. विनोद शर्मा, रूटा अध्‍यक्ष डॉ. संजय कुमार, राजस्‍थान विश्‍वविद्यालय में एबीआरएसएम के अध्‍यक्ष डॉ. राजेंद्र, एचजेयू के कुलसचिव भंवर लाल मेहरड़ा, वित्‍त नियंत्रक डॉ. सत्‍येंद्र बसवाल, अकादमिक एवं प्रशासनिक समन्‍वयक डॉ. रतन सिंह शेखावत और सभी संकायाध्‍यक्ष एवं विभागाध्‍यक्ष भी उपस्थित थे।

इससे पूर्व सुबह के सम्‍मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया। विश्‍वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनके कार्यकाल की उपलब्धियों के लिए उनका आभार जताया। इस दौरान प्रो. सुधि राजीव ने कहा कि विश्‍वविद्यालय के शिक्षकों और सभी प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों के सहयोग से ही यह संभव हो पाया। गौरतलब है कि हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्‍विद्यालय दो महीने पहले ही अपने स्‍थायी परिसर में शिफ्ट हुआ है। इससे पूर्व यह खासाकोठी स्थित अस्‍थायी परिसर से संचालित हो रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here