गुरुग्राम, दिव्यराष्ट्र/ होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने आज फरवरी 2025 के अपने बिक्री आंकड़े जारी किए।
फरवरी 2025 में कंपनी की कुल बिक्री 4,22,449 यूनिट्स रही। इसमें 3,83,918 यूनिट्स की घरेलू बिक्री और 38,531 यूनिट्स का निर्यात शामिल है।
यह उल्लेखनीय है कि एचएमएसआई की वित्त वर्ष 2025 (अप्रैल 2024 – फरवरी 2025) की अब तक की कुल बिक्री 54,04,216 यूनिट्स तक पहुंच गई है, जिसमें 49,25,241 यूनिट्स की घरेलू बिक्री और 4,78,975 यूनिट्स का निर्यात शामिल है।
फरवरी 2025 में एचएमएसआई की मुख्य उपलब्धियां:
प्रोडक्ट: एचएमएसआई ने उन्नत नए फीचर्स के साथ ओबीडी 2बी अनुकूलित साइन 125 और होर्नेट 2.0 के अपडेटेड वर्जन पेश किए। इसके अलावा, कंपनी ने ओबीडी 2बी कंप्लायंट इंजन और अपग्रेडेड इक्विपमेंट के साथ बिल्कुल नया एनएक्स 200 लॉन्च किया।
बिजनेस: एचएमएसआई ने दक्षिण भारत में 2 करोड़ बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया और मध्य प्रदेश में साइन 125 और एसपी 125 की 10 लाख यूनिट्स की संचयी बिक्री पूरी कर ली, जो कंपनी की लगातार बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है।
सड़क सुरक्षा: भारत में सड़क सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एचएमएसआई ने देशभर में 10 स्थानों – मथुरा (उत्तर प्रदेश), सापुतारा (गुजरात), अमरावती (महाराष्ट्र), अमृतसर (पंजाब), अंगुल (ओडिशा), बल्लारी (कर्नाटक), जबलपुर (मध्य प्रदेश), काकीनाडा (आंध्र प्रदेश), दरभंगा (बिहार) और गोवा में अभियान चलाए।
इसके अलावा, एचएमएसआई ने मुंबई (महाराष्ट्र) में स्कूल प्राचार्यों के साथ “माइंडसेट डेवलपमेंट फॉर आवर फ्यूचर जेनरेशन” प्रोजेक्ट के तहत एक रोड सेफ्टी कन्वेंशन आयोजित किया। साथ ही, एचएमएसआई ने चेन्नई में अपने ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क की 6वीं वर्षगांठ मनाकर सड़क सुरक्षा को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया।
कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व* उत्तर प्रदेश में किसान उत्पादक संगठनों को सहयोग और सशक्त बनाने के उद्देश्य से, होंडा इंडिया फाउंडेशन ने ‘प्रोजेक्ट अन्नदाता – सशक्त किसान, समृद्ध राष्ट्र’ के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।