
कंपनी ने पिछले महीने के मुकाबले कुल बिक्री में 6% ग्रोथ हासिल की
गुरुग्राम, दिव्यराष्ट्र*\ होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने सितंबर 2025 में कुल 5,68,164 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। इसमें घरेलू बाजार में 5,05,693 यूनिट्स और एक्सपोर्ट में 62,471 यूनिट्स शामिल हैं। अगस्त 2025 की तुलना में कंपनी की कुल बिक्री में 6% की महीने-दर-महीने ग्रोथ भी देखने को मिली।
वित्त वर्ष 2025–26 के अप्रैल से सितंबर तक की वाईटीडी अवधि में, होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने कुल 29,91,024 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। इसमें 26,79,507 यूनिट्स घरेलू बाजार में और 3,11,517 यूनिट्स एक्सपोर्ट किए गए
एचएमएसआई की सितंबर 2025 की प्रमुख उपलब्धियाँ:
रोड सेफ्टी: होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने रोड सेफ्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए देशभर के 13 शहरों—अहमदाबाद, चित्तौड़गढ़, रीवा, बालासोर, सीतामढ़ी, आगरा, मुंबई, तिरुपति, त्रिवेंद्रम, बारामती, विजयपुरा, रोहतक और अंबाला—में जागरूकता अभियान आयोजित किए। इन अभियानों का उद्देश्य इंटरएक्टिव लर्निंग के ज़रिए ज़िम्मेदार रोड बिहेवियर की संस्कृति को मजबूत करना था।
एचएमएसआई ने सुरक्षित राइडिंग की जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विशाखापट्टनम में अपने सेफ्टी ड्राइविंग एजुकेशन सेंटर की 5वीं वर्षगांठ और कोझिकोड व विजयवाड़ा में 6वीं वर्षगांठ मनाई
कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी: होंडा की 2050 तक दुर्घटना-रहित समाज की वैश्विक सोच को आगे बढ़ाते हुए, होंडा इंडिया फाउंडेशन ने गुजरात पुलिस को ‘सड़क सहायक: सुरक्षित मार्ग, सुरक्षित जीवन’ योजना के अंतर्गत 50 विशेष रूप से तैयार क्विक रिस्पॉन्स टीम वाहन सौंपे। इस पहल का उद्देश्य राज्यभर में सड़कों को अधिक सुरक्षित बनाना और जन सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना है
प्रोडक्ट: प्रीमियम 350cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में अपनी पकड़ और मज़बूत करते हुए, एचएमएसआई ने नई सीबी 350सी स्पेशल एडिशन को ₹2,01,900 (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु, कर्नाटक) की कीमत पर लॉन्च किया है। इस रेट्रो क्लासिक मोटरसाइकिल की बुकिंग अब शुरू हो चुकी है और यह पूरे देश में सभी होंडा बिगविंग डीलरशिप्स पर उपलब्ध होगी। कंपनी ने साथ ही नया ‘माई होंडा -इंडिया मोबाइल एप भी पेश किया है, जो एक कस्टमर कनेक्ट प्लेटफ़ॉर्म है। इसे एक ऑल-इन-वन डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के रूप में डिजाइन किया गया है, जो मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए ओनरशिप अनुभव को और भी आसान, पारदर्शी और आकर्षक बनाता है।
मोटरस्पोर्ट्स: सितंबर 2025 में मोटोजीपी स्पर्धाएं कैटालोनिया, सैन मारीनो और जापान में आयोजित की गईं। इसके साथ ही, 2025 एडमिट्सू होंडा इंडिया टैलेंट कप सीबी 300एफ का तीसरा चरण चेन्नई, तमिलनाडु में संपन्न हुआ।