Home बिजनेस क्लाईमेट एक्शन रिर्पोट करने वाली हिन्दुस्तान जिंक पहली कंपनी

क्लाईमेट एक्शन रिर्पोट करने वाली हिन्दुस्तान जिंक पहली कंपनी

0

क्लाईमेट एक्शन रिर्पोट प्रकाशित करने वाली धातु और खनन क्षेत्र की देश की पहली कंपनी

उदयपुर, दिव्यराष्ट्र/:भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड अपनी चैथी क्लाईमेट एक्शन रिर्पोट लॉन्च करने वाली देश में धातु और खनन क्षेत्र की पहली कंपनी बन गई है। इंटरनेशनल सस्टेनेबिलिटी स्टेण्डर्डस बोर्ड्स द्वारा जारी इंटरनेशनल फाइनेनशियल रिर्पोटिंग स्टेण्डर्डस एस 2 के लिये यह रिपोर्ट हिन्दुस्तान जिंक की जलवायु पारदर्शिता और उत्तरदायित्व के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। एसएंडपी ग्लोबल कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट 2023 के अनुसार विश्व की सबसे सस्टेनेबल कंपनी हिंदुस्तान जिंक 2050 तक या उससे पहले नेट जीरो उत्सर्जन प्राप्त करने की दिशा में डीकार्बोनाइजेशन को आगे बढ़ाने के लिए अपनी जलवायु-लचीली रणनीतियों को विकसित करना जारी रखे हुए है।

अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) की 2023 विश्व ऊर्जा आउटलुक रिपोर्ट के अनुरूप हिंदुस्तान जिंक की जलवायु कार्रवाई रिपोर्ट जलवायु से संबंधित प्रकटीकरण पर ध्यान केंद्रित करती है और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और कंपनी की शमन रणनीतियों के बारे में व्यापक और तुलनीय जानकारी प्रदान करती है। रिपोर्ट का उद्देश्य हितधारकों को जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में व्यवसाय से संबंधित अवसरों, जलवायु प्रबंधन रणनीतियों, प्रतिबद्धता और प्रदर्शन के बारे में सूचित करना है। यह आपूर्तिकर्ताओं और ग्राहकों दोनों सहित अपने संचालन और मूल्य श्रृंखला में जलवायु से संबंधित परिवर्ती और भौतिक जोखिमों को भी रेखांकित करता है।
जलवायु कार्रवाई रिपोर्ट के लॉन्च पर अपने विचार साझा करते हुए हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल हेब्बार ने कहा कि “हिंदुस्तान जिंक में, सस्टेनेबिलिटी हमारे अस्तित्व के मूल में है। हमारे बिजली उपयोग में रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ाने, बैटरी चलित वाहनों के संचालन, जल प्रबंधन सुनिश्चित करने जैसे प्रभावशाली परिवर्तन लाने के लिए हमारे ठोस कार्यों से हमारा स्वच्छ भविष्य की दिशा में प्रयास उत्पन्न होता है। इंटरनेशनल फाइनेनशियल रिर्पोटिंग स्टेण्डर्डस एस 2 सिफारिशों के अनुरूप हमारी नई जलवायु कार्रवाई रिपोर्ट, पारदर्शिता और स्थिरता के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है। नेट-जीरो जलवायु-हर परिस्थिति में सक्षम व्यवसाय बनाने की हमारी प्रतिबद्धता नवाचार और कार्बन डीकार्बोनाइजेशन को तेज करने के हमारे दृढ़ संकल्प के अनुरूप है, जिसका लक्ष्य 2050 या उससे पहले नेट जीरो हासिल करना है।”
जलवायु कार्रवाई रिपोर्ट के लॉन्च पर अपने विचार साझा करते हुए हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा ने इंटरनेशनल फाइनेनशियल रिर्पोटिंग स्टेण्डर्डस एस 2 सिफारिशों के अनुरूप पहली जलवायु कार्रवाई रिपोर्ट लॉन्च पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, यह रिपोर्ट जलवायु कार्रवाई प्रयासों में हुई प्रगति को प्रदर्शित करती है। नेट जीरो जलवायु-सक्षम व्यवसाय बनाने का हमारा दृढ़ संकल्प हमारे आसपास के लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुसार है, इस प्रकार 2050 या उससे पहले नेट-जीरो हासिल करने के हमारे लक्ष्य को तेज करता है। यह हमारे लिए जरूरी है कि हमारा व्यावसायिक विकास एक बहुआयामी दृष्टिकोण पर निर्भर हो जो संसाधनों के जिम्मेदार उपयोग, परिसंपत्तियों की उच्चतम दक्षता प्राप्त करने और कार्बन शमन की ओर केंद्रित ड्राइव पर आधारित हो।”
हिंदुस्तान जिंक ने एश्योरेंस स्टैंडर्ड आईएसएई 3000 के अनुरूप, अपने जलवायु-संबंधी रिपोर्ट पर एक स्वतंत्र आश्वासन रिपोर्ट प्रदान करने के लिए एक विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त फर्म के साथ भागीदारी की है। यह कदम अपने हितधारकों के लिए पारदर्शी जलवायु कार्रवाई रिपोर्टिंग के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। रिपोर्ट में हिंदुस्तान जिंक के कार्बन फुटप्रिंट को कम करने करने के अनुसार दृष्टिकोण को रेखांकित किया गया है

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version