नई दिल्ली, दिव्यराष्ट्र/। माताओं और बच्चों के लिए स्वस्थ शुरुआत को पोषित करने की अपनी सतत प्रतिबद्धता के तौर पर हिमालया बेबीकेयर ने पूरे भारत में 500 से अधिक ब्रेस्टफीडिंग रूम्स की सफलतापूर्व स्थापना की घोषणा की है, जो माताओं को अपने शिशुओं को गरिमा व सुविधा के साथ दूध पिलाने के लिए स्वच्छ और निजी स्थान प्रदान करते हैं।
ये ब्रेस्टफीडिंग रूम देशभर के 27 हवाई अड्डों में स्थित हैं, जिनमें मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता और गोवा जैसे प्रमुख ट्रांजिट हब शामिल हैं। वहीं उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्य प्रदेश सहित प्रमुख राज्यों के 33 रेलवे स्टेशनों पर भी ये सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा 141 अस्पतालों और विभिन्न मेट्रो शहरों व क्षेत्रीय केंद्रों में अधिक आवागमन वाले क्षेत्रों में 268 फीडिंग रूम स्थापित किए गए हैं।
जून 2025 तक देशभर में संचालित फीडिंग रूम्स की कुल संख्या 502 है। ब्रांड द्वारा कराए गए सर्वेक्षण के अनुसार प्रत्येक फीडिंग रूम का प्रतिदिन औसतन 30 माताएं उपयोग करती है, जो दर्शाता है कि ऐसी सुविधाओं की निरंतर मांग बनी हुई है।
इस पहल पर टिप्पणी करते हुए हिमालया वेलनेस कंपनी के बेबीकेयर डिवीजन के निदेशक चक्रवर्ती एन. वी. ने कहा, “हिमालया बेबीकेयर में, शिशुओं और माताओं की देखभाल ही हमारे सभी प्रयासों की प्रेरणा और उद्देश्य है। हमारी ब्रेस्टफीडिंग फैसिलिटी पहल माताओं को, चाहे वे कहीं भी हों, वहां हम उन्हें पूरी संवेदनशीलता और ध्यान के साथ सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ये फीडिंग रूम बिना उनकी गतिशीलता या सुविधा से समझौता किए माताओं को वह गोपनीयता प्रदान करते हैं जिसकी उन्हें आवश्यकता होती है।”