Home बिजनेस हिमालया बेबीकेयर के 500 ब्रेस्ट फीडिंग सेंटर

हिमालया बेबीकेयर के 500 ब्रेस्ट फीडिंग सेंटर

46 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, जयपुर: माताओं और बच्चों के लिए स्वस्थ शुरुआत को पोषित करने की अपनी सतत प्रतिबद्धता के तौर पर हिमालया बेबीकेयर ने पूरे भारत में 500 से अधिक ब्रेस्ट फीडिंग रूम्स की सफलतापूर्व स्थापना की घोषणा की है, जो माताओं को अपने शिशुओं को गरिमा व सुविधा के साथ दूध पिलाने के लिए स्वच्छ और निजी स्थान प्रदान करते हैं। यह उपलब्धि मातृ कल्याण के बारे में बढ़ती सार्वजनिक जागरूकता के दौर में ब्रांड के स्वच्छ और विचारशील बुनियादी ढांचे के साथ माताओं को समर्थन देने कीकी निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

इस पहल पर टिप्पणी करते हुए हिमालया वेलनेस कंपनी के बेबीकेयर डिवीजन के निदेशकश्री चक्रवर्ती एन. वी. ने कहा“हिमालया बेबीकेयर में, शिशुओं और माताओं की देखभाल ही हमारे सभी प्रयासों की प्रेरणा और उद्देश्य है। हमारी ब्रेस्टफीडिंग फैसिलिटी पहल माताओं को, चाहे वे कहीं भी हों, वहां हम उन्हें पूरी संवेदनशीलता और ध्यान के साथ सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ये फीडिंग रूम बिना उनकी गतिशीलता या सुविधा से समझौता किए माताओं को वह गोपनीयता प्रदान करते हैं जिसकी उन्हें आवश्यकता होती है।”

जयपुर से लेकर मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता जैसे प्रमुख ट्रांजिट हब तक, ये फीडिंग रूम्स 27 हवाई अड्डों पर स्थापित किए गए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्य प्रदेश सहित प्रमुख राज्यों के 33 रेलवे स्टेशनों पर भी ये सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा141 अस्पतालों और विभिन्न मेट्रो शहरों व क्षेत्रीय केंद्रों में अधिक आवागमन वाले क्षेत्रों में 268 फीडिंग रूम स्थापित किए गए हैं।

जून 2025 तक देशभर में संचालित फीडिंग रूम्स की कुल संख्या 502 है।ब्रांड द्वारा कराए गए सर्वेक्षण  के अनुसार प्रत्येक फीडिंग रूम का प्रतिदिन औसतन 30 माताएं उपयोग करती है, जो दर्शाता है कि ऐसी सुविधाओं की निरंतर मांग बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here