Home एंटरटेनमेंट है जुनून’ सीरीज़ 16 मई से केवल जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी

है जुनून’ सीरीज़ 16 मई से केवल जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी

0

ड्रामा, टकराव और महत्त्वाकांक्षा—जियोहॉटस्टार की है जुनून – ड्रीम, डेयर, डॉमिनेटएक ऊर्जावान और भावनात्मक कमिंग-ऑफ-एजम्यूजिकल ड्रामा है, जिसकी कहानी मुंबई के प्रतिष्ठित एंडरसन्स कॉलेज की चकाचौंध भरी गलियों में घूमती है। यह सीरीज़ उन युवा कलाकारों के जुनून को दर्शाती है जो अपनी पहचान और सपनों के बीच जूझते हुए संगीत और नृत्य की कठोर दुनिया में खुद को साबित करने की कोशिश कर रहे हैं।

भारत के सर्वश्रेष्ठ कॉलेज म्यूज़िक क्लबों में से एक की पृष्ठभूमि में रची गई इस कहानी में जहां जुनून हावी है, वहीं अहम टकराते हैं और सीमाओं को धकेल दिया जाता है। यहाँ केवल प्रतिभा काफी नहीं है—भीतर की आग ही आपको दूसरों से अलग करती है। यह सीरीज़ 16 मई से केवल जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

इसका निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है और यह जियो क्रिएटिव लैब्स के बैनर तले बनी है। इसमें जैकलीन फर्नांडीज़, नील नितिन मुकेश, बोमन ईरानी, सिद्धार्थ निगम, प्रियांक शर्मा, सुमेध मुदगलकर, कुंवर अमर, मोहन पांडे, एलिशा मेयर, संचित कुंद्रा, सांतना रोच, देवांग्शी सेन, आर्यन कटोच, अनुषा मणि, भाविन भानुशाली, युक्ति थरेजा, अर्नव मागू और साची बिंद्रा जैसे कलाकार शामिल हैं।

नील नितिन मुकेश, जो इस सीरीज़ में गगन आहूजा की भूमिका निभा रहे हैं—एक गंभीर, जटिल और विरासत से बंधे कलाकार की भूमिका—कहते हैं कि यह किरदार निभाना उनके लिए ‘घर लौटने’ जैसा अनुभव था।
“एक गायक की भूमिका निभाना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन मेरी संगीत की पृष्ठभूमि ने मुझे काफी मदद दी,” नील ने बताया। “मेरे पिता ने मुझे एक सिंगर को वास्तविकता के साथ निभाने के लिए बेहद मूल्यवान सलाह दी, जिसके लिए मैं उनका हमेशा आभारी रहूंगा।”

नील ने बताया कि उनके लिए शो का सबसे खास पल वह था जब उन्होंने अपने दादाजी—महान गायक मुकेश जी—के कालजयी गीतजीना यहाँ, मरना यहाँ’पर लिप सिंक किया।इस किरदार के ज़रिए नील ने न सिर्फ़ विरासत का भार, बल्कि उसकी खूबसूरती और गरिमा को भी बखूबी दर्शाया है। गगन आहूजा एक ऐसे मेंटर हैं जो संघर्ष, अस्थिरता और आत्ममंथन के बीच एक नई पीढ़ी के कलाकारों का नेतृत्व करते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version