Home बिजनेस जीएसएमए ने एयरटेल के गोपाल विट्टल को नया अध्यक्ष चुना

जीएसएमए ने एयरटेल के गोपाल विट्टल को नया अध्यक्ष चुना

35 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, गुरुग्राम: जीएसएमए के निदेशक मंडल ने भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन और एमडी गोपाल विट्टल को वर्ष 2026 तक के लिए अपना नया अध्यक्ष चुना है। गोपाल, वर्तमान में जीएसएमए बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष हैं।

गोपाल चेयरमैन के रूप में अपनी भूमिका में जीएसएमए की रणनीतिक दिशा की देखरेख करेंगे । इस प्रतिष्ठित निकाय के सदस्यों में दुनिया भर की 1000 से ज्यादा दूरसंचार कंपनियाँ, हैंडसेट और डिवाइस कंपनियाँ, सॉफ्टवेयर कंपनियाँ, उपकरण प्रदाता, इंटरनेट कंपनियों के साथ ही निकटवर्ती उद्योग क्षेत्रों के संगठन भी शामिल हैं। सुनील भारती मित्तल के बाद गोपाल जीएसएमए बोर्ड के चेयरमैन चुने जाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं।

गोपाल विट्टल ने पदग्रहण के अवसर पर कहा, “मुझे जीएसएमए बोर्ड के चेयरमैन के रूप में चुने जाने पर गर्व है। मोबाइल उद्योग ने वर्ष 2024 में वैश्विक अर्थव्यवस्था में 6.5 ट्रिलियन डॉलर का योगदान दिया है और यह वह नीव है जिस पर दुनिया में अधिकांश इनोवेशन आधारित है। मोबाइल इकोसिस्टम को एकीकृत करने वाले एक वैश्विक संगठन के रूप में जीएसएमए, सभी के लिए सकारात्मक बदलाव लाने वाले इनोवेशन की खोज, विकास और वितरण के लिए आधारभूत आवश्यकता है । मैं इस महत्वपूर्ण कार्य को जारी रखने के लिए जीएसएमए टीम और बोर्ड के बाकी सदस्यों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं। “

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here