Home एंटरटेनमेंट रश्मिका मंदाना स्टारर पैन-इंडिया एक्शन ड्रामा ‘मायसा’ की भव्य लॉन्चिंग

रश्मिका मंदाना स्टारर पैन-इंडिया एक्शन ड्रामा ‘मायसा’ की भव्य लॉन्चिंग

0

भव्य पूजा समारोह के साथ शुरू हुई रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘मायसा’

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/ रश्मिका मंदाना अब अपने नए प्रोजेक्ट मायसा में पूरी तरह एक्शन मूड में नजर आने वाली है। ये एक जबरदस्त फीमेल लीड एक्शन फिल्म है, जिसका नाम और पहला पोस्टर आते ही लोगों की नजरों में आ गया है। इस फिल्म को अनफार्मूला फिल्म्स बना रहा है और इसे बड़े लेवल पर पूरे भारत में रिलीज किया जाएगा, वो भी अच्छे-खासे बजट के साथ।

यह फिल्म आज पारंपरिक पूजा के साथ लॉन्च हुई, जो काफी खास तरीके से रखी गई थी। इस मौके पर फिल्म की टीम मौजूद रही। लॉन्च इवेंट में निर्माता सुरेश बाबू गरु और निर्देशक हनु राघवपुडी भी शामिल हुए। फिल्म की शूटिंग कल से हैदराबाद में शुरू होगी, जिसमें रश्मिका मंदाना पहले ही दिन से शामिल होंगी।

‘मायसा’ को एक इमोशनल एक्शन फिल्म बताया गया है, जिसकी कहानी गोंड जनजाति की सांस्कृतिक और सुंदर दुनिया पर आधारित है। रश्मिका इसमें एक दमदार और अलग तरह का किरदार निभा रही हैं। वो एक गोंड महिला बनी हैं, जो बेहद मजबूत और भावुक है — ऐसा किरदार उन्होंने पहले कभी नहीं किया।

‘मायसा’ को अनफॉर्मूला फिल्म्स प्रोड्यूस कर रही है और इसे राविंद्र पुल्ले ने लिखा और डायरेक्ट किया है। सिनेमैटोग्राफी श्रेयास पी कृष्णा करेंगे, जो सूर्या की फिल्म ‘रेट्रो’ के लिए जाने जाते हैं। फिल्म के एक्शन सीन इंटरनेशनल स्टंट डायरेक्टर एंडी लॉन्ग ने डिजाइन किए हैं, जिन्होंने हाल ही में ‘कल्कि 2898 एडी’ पर काम किया था। अनफॉर्मूला फिल्म्स आने वाले दिनों में और भी बड़े अनाउंसमेंट करने वाली है, जिसकी शुरुआत म्यूज़िक डायरेक्टर के नाम के खुलासे से होगी।

‘मायसा’ एक दमदार फिल्म बनने जा रही है, जिसमें खास सांस्कृतिक माहौल और गहरी भावनात्मक कहानी देखने को मिलेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version