Home बिजनेस गोयल सॉल्ट ने 105.26 करोड़ रुपए की बिक्री दर्ज की

गोयल सॉल्ट ने 105.26 करोड़ रुपए की बिक्री दर्ज की

0

दिव्यराष्ट्र, जयपुर: गोयल सॉल्ट लिमिटेड, नमक उत्पादन में विशेषज्ञता रखने वाली एक प्रमुख एफएमसीजी कंपनी ने दिसंबर 2024 को समाप्त होने वाले नौ महीनों की अवधि के लिए 105.26 करोड़ रुपए की बिक्री दर्ज की है। यह पिछले वर्ष की समान अवधि में हुई 78.55 करोड़ रुपए की बिक्री की तुलना में 34प्रतिशत अधिक की वृद्धि को दर्शाता है। 4,50,000 मीट्रिक टन की उत्पादन क्षमता और 12 एकड़ भूमि में फैला गांधीधाम संयंत्र 80 करोड़ रुपए की पूंजीगत लागत के साथ ट्रायल रन चरण में है और मार्च 2025 के अंत तक इसका संचालन शुरू होने की उम्मीद है।

प्रमेश गोयलप्रबंध निदेशक ने कहा, हम वित्त वर्ष 2025 के 9 महीनों में शानदार प्रदर्शन की घोषणा करते हुए बेहद खुश हैं। यह हमारे रणनीतिक प्रयासों के सफल क्रियान्वयन और अनुकूल बाजार परिस्थितियों को दर्शाता है। हम अपने बाजार विस्तार की दिशा में निरंतर अग्रसर हैं और नए उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद बाजार में ला रहे हैं। गांधीधाम में हमारी नई विनिर्माण इकाई तेजी से विकसित हो रही है और इसके वर्तमान वित्तीय वर्ष के आखिर तक शुरू होने की उम्मीद है। इस नई सुविधा की स्थापना से हमें देश के पश्चिमी और पूर्वी बाजारों के और करीब पहुंचने में मदद मिलेगी, जिससे लॉजिस्टिक्स लागत में कमी आएगी और हमारे ग्राहकों को तैयार उत्पादों की तेज और कुशल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version