Home Fashion ज़ीजेईपीसी ने सम्मानित किया जयपुर के गु़ंजन जैन को

ज़ीजेईपीसी ने सम्मानित किया जयपुर के गु़ंजन जैन को

73 views
0
Google search engine

ज़ीजेईपीसी इंडिया ने जयपुर के द्वारा श्री गु़ंजन जैन के रत्न एवं आभूषण उद्योग में 20 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया है। यह सम्मान हाल ही में मुंबई में ज़ीजेईपीसी द्वारा आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया ।

गु़ंजन जैन पिछले दो दशकों से केवल रत्न और आभूषण जगत के पत्रकार नहीं रहे बल्कि वो एक कहानीकार, एक दूरदर्शी और बदलाव के प्रेरक भी रहे हैं। उन्होंने केवल कहानियाँ नहीं लिखीं, बल्कि इस उद्योग की आवाज़ भी गढ़ी।

गुणवत्ता पत्रकारिता के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और वैश्विक दृष्टिकोण ने भारत की पहचान को विश्व आभूषण मंच पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। जैन 15 से अधिक देशों की यात्रा कर चुके हैं और 100 से ज्यादा वैश्विक व्यापार मेलों में भाग ले चुके हैं।

उद्योग के हर पहलू — खनन से लेकर रिटेल तक — की गहरी समझ के साथ उन्हें रत्न और आभूषण जगत के सबसे जानकार और वैश्विक दृष्टिकोण रखने वाले व्यक्तियों में गिना जाता है।

गु़ंजन जैन ने अब एक नये अध्याय में प्रवेश करने के साथ बिज़नेस ऑफ ज्वेलरी का शुभारंभ किया है। बिज़नेस ऑफ ज्वेलरी, जिसकी स्थापना गुंजन जैन द्वारा की गई है, एक भविष्य-केन्द्रित मंच है जो आभूषण पत्रकारिता को बुद्धिमत्तापूर्ण कंटेंट, वैश्विक दृष्टिकोण और नई पीढ़ी के नेताओं एवं विरासत ब्रांडों पर फोकस के साथ फिर से परिभाषित करने के लिए समर्पित है। यह शुभारंभ ज्वेलरी मीडिया की दिशा में एक नए अध्याय की शुरुआत है।

इस अवसर पर कई प्रमुख उद्योग नेता उपस्थित रहे: इन में, श्री किरीट भानसाली, चेयरमैन, ज़ीजेईपीसी श्री निरव भानसाली, कन्वेनर – नेशनल एग्जिबिशन, ज़ीजेईपीसी.

 गुंजन जैन ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए बिज़नेस ऑफ ज्वेलरी के विजन को साझा किया: “यह सिर्फ एक मैगज़ीन नहीं है — यह एक मूवमेंट है। बिज़नेस ऑफ ज्वेलरी भारतीय आभूषण उद्योग की कहानी को वैश्विक स्तर तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है, और विशेष रूप से जयपुर जैसे डिज़ाइन-समृद्ध क्षेत्रों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का लक्ष्य रखता है।”

 प्रिंट मैगज़ीन, मजबूत डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म और अंतरराष्ट्रीय लेखकों के साथ, बिज़नेस ऑफ ज्वेलरी इस उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन साबित होगा — कला, नवाचार और समझदारीपूर्ण कहानियों को आगे बढ़ाते हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here