
दिव्यराष्ट्र, नई दिल्ली: भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम इस समय दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा इकोसिस्टम है और यहां 1,76,000 रजिस्टर्ड स्टार्टअप हैं। भारत इनोवेशन का ग्लोबल हब बन रहा है और इसके पीछे टेक्नोलॉजी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इसे मजबूती देने के लिए गेम्स 24x7 ने आज अपने एक्सलरेटर प्रोग्राम टेकएक्सपेडाइट के तीसरे संस्करण का एलान किया।
टेक्सएक्सपेडाइट 3.0 की लॉन्चिंग के मौके पर गेम्स 24x7के सह-संस्थापक एवं सह-सीईओ श्री भविन पांड्या ने कहा, ‘भारत का इनोवेशन इकोसिस्टम अनूठी उद्यमी प्रतिभाओं और विचारों से भरा है। टेकएक्सपेडाइट के माध्यम से स्टार्टअप्स के साथ जुड़ते हुए हमने उनके उत्साह, प्रॉब्लम-सॉल्विंग स्किल एवं विभिन्न उद्योगों में चुनौतियों का सामना करने की उनकी क्षमता का अनुभव किया है। सही संसाधन एवं मार्गदर्शन से ये इनोवेटर्स बड़े पैमाने पर स्थायी प्रभाव डाल सकते हैं, जो कि भारत के ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के विजन की जरूरत के अनुरूप है। हमें इन प्रतिभाशाली उद्यमियों के सफर का हिस्सा बनने, मेंटरशिप, ट्रेनिंग और पूंजी तक पहुंच के माध्यम से उनके विकास में योगदान देने का गर्व है। साथ ही ऐसा करते हुए हम भारत के वाइब्रेंट टेक्नोलॉजी स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत बनाने में भी मदद दे रहे हैं।’
इस 90 दिन के प्रोग्राम को तीन प्रमुख क्षेत्रों – एआई फॉर स्किल्स, गेमिंग एंड स्पोर्ट्स और इन्क्लूसिव टेक्नोलॉजी में शुरुआती स्तर पर काम कर रहे स्टार्टअप्स को समर्थन देने के लिए डिजाइन किया गया है। टेकएक्सपेडाइट को शुरुआती चरण में काम कर रहे ऐसे स्टार्टअप्स के लिए तैयार किया गया है, जो आइडिया फेज से आगे निकल गए हैं और अपने प्रोडक्ट के निर्माण, टेस्टिंग या वैलिडेंटिंग पर काम कर रहे हैं। इस प्रोग्राम के तहत आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। 19 सितंबर, 2025 तक इसके लिए आवेदन किया जा सकता है।