Home न्यूज़ फोर्टी के निर्विरोध चुनाव सम्‍पन्‍न; अध्‍यक्ष पद पर लगातार 5वीं बार...

फोर्टी के निर्विरोध चुनाव सम्‍पन्‍न; अध्‍यक्ष पद पर लगातार 5वीं बार सुरेश अग्रवाल का कीर्तिमान

35 views
0
Google search engine

जयपुर,, दिव्यराष्ट्र/ फैडरेशन ऑफ राजस्‍थान ट्रेड एंड इंडस्‍ट्री (फोर्टी )के निर्विरोध चुनाव सम्‍पन्‍न हो गए। फोर्टी के इतिहास में अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल ने नया रिकॉर्ड बनाया है। सुरेश अग्रवाल अध्‍यक्ष पद पर लगातार 5वीं बार निर्विरोध चुने गए हैं। इसके साथ फोर्टी की पूरी कार्यकारिणी का भी निर्विरोध चुनाव सम्‍पन्‍न हो गया। नई कार्यकारिणी का कार्यकाल तीन साल रहेगा। गुरुवार को नामांकन वापसी की आखिरी तारीख थी, लेकिन अध्‍यक्ष और कार्यकारिणी के लिए एक पद पर एक ही नामांकन आया। इसके बाद मुख्य चुनाव अधिकारी ऋषिपाल अग्रवाल,चुनाव अधिकारी राजू अग्रवाल, सीए मनमोहन महिपाल, आनंद सैनी, पूजा राठी ने सुरेश अग्रवाल को अध्‍यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया। एक बार फिर से फोर्टी अध्‍यक्ष चुने जाने के बाद पहले साल के लिए सुरेश अग्रवाल ने फोर्टी के एजेंडे का ऐलान किया। उन्‍होनें कहा कि फोर्टी की ओर से देश- विदेश में दो बड़ी ट्रेड एग्‍जीबिशन का आयोजन किया जाएगा जाएगा। इस साल फोर्टी अंतर्राष्‍ट्रीय अवार्ड शो भी आयोजन करेगा, जिसमें उन राजस्‍थानी मूल उद्योगपतियों का सम्‍मान किया जाएगा, जिन्‍होनें देश और विदेश में अपनी उद्यमिता कौशल से वैश्‍विक स्‍तर पर अपनी पहचान बनाई है। केंद्र और राज्‍य सरकार की उद्योग- व्‍यापार प्रोत्‍साहन योजनाओं को प्रदेश के उद्यमियों तक ज्‍यादा प्रभावी तरीके से पहुंचाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here