Home एजुकेशन देश के फॉरेंसिक साइंस विद्यार्थी जुटे अहमदाबाद में

देश के फॉरेंसिक साइंस विद्यार्थी जुटे अहमदाबाद में

0

राष्ट्रीय प्रतियोगिता सत्य समाधान 2025 में एनएफएसयू ने बाजी मारी

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी गांधीनगर के मार्गदर्शन में नर नारायण शास्त्री इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी जेतलपुर के तत्वावधान में देश के फॉरेंसिक साइंस विद्यार्थियों के लिए आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता ” सत्य समाधान 2025 ” का आयोजन शुक्रवार को संस्थान के परिसर में किया गया । कार्यक्रम में देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के 25 दलों ने पंजीकरण करवाया जिसमें से पात्र 22 दलों को 8 विषय आवंटित किए गए जिन्होंने अपने सीन और विषय पर अनुसंधान कर अग्रिम कार्रवाई की l
संस्थान के कैंपस निदेशक संजय शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में एनएफएसयू के दल फॉरेंसिक फाइटर ने मर्डर एट कंस्ट्रक्शन साइट टॉपिक पर पहला तथा कर्णावती यूनिवर्सिटी के हिबास कॉरपस दल ने ब्लैक मैजिक टॉपिक पर रनर अप का पुरस्कार प्राप्त किया l
उद्घाटन समारोह एडिशनल पुलिस कमिश्नर अहमदाबाद नीरज कुमार बडगूजर के मुख्य अतिथि एवं संस्थान के संरक्षक व मैनेजिंग ट्रस्टी पी पी स्वामीजी के सानिध्य एवं उप प्रमुख प्रोफेसर धर्मेश वंडरा स्वामी के विशिष्ट अतिथि में संपन्न हुआ
मुख्य अतिथि एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने अपने उद्बोधन में कहा कि फोरेंसिक साइंस के माध्यम से विद्यार्थी की क्षमता और योग्यता के रचनात्मक विकास का मार्ग प्रशस्त होता है और वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप प्रगति के अवसर भी उपलब्ध होते हैं l उन्होंने कहा कि सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ इस विषय का अध्ययन और कार्य राष्ट्र के प्रति सेवा के अवसर भी उपलब्ध करवाता है l
अध्यक्षता करते हुए स्वामीजी कहा कि फॉरेंसिक साइंस विषय के माध्यम से समाज में नवीन तकनीकी के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने में मदद मिल सकती है l यह विषय अपराधों की जांच और अनुसंधान के माध्यम से सत्य को उजागर करने का प्रभावी माध्यम है l
विशेष अतिथि उप प्रमुख धर्मेश वंडरा ने कहा कि फोरेंसिक साइंस विषय के प्रति बढ़ती रुचि इस बात का संकेत है कि युवा वर्ग तकनीकी प्रगति के इस दौर में नवीनतम तकनीकी के बेहतर उपयोग में रुचि रखता है और इसके माध्यम से रोजगार के बेहतर अवसर भी उपलब्ध हो सकते हैं l आरंभ में संस्थान के प्राचार्य डॉ निकुंज ब्रह्मभट्ट एवं कैंपस निदेशक संजय शर्मा ने आयोजन की रूपरेखा पर प्रकाश डाला l
संस्थान के वरिष्ठ प्राध्यापक रवि कुमार एवं डॉ गीता गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता आयोजन के तहत पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ पंजीकृत विद्यार्थियों को उनकी रुचि के अनुसार सीन और विषय का आवंटन किया गया l संस्थान के प्राध्यापकों के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता के विभिन्न सीन व विषयों के अनुरूप प्रक्रिया पूर्ण की गई l प्रतियोगिता के लिए मूट कोर्ट में जजों के रूप में एसआईएफएस के सीईओ डॉ रंजीत सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सुरभि माथुर, फैक्ट की संस्थापक मिस रीवा पोछा एवं एडवोकेट निकिता पाल मौजूद रहे l
समापन समारोह में जज पैनल के प्रतिनिधियों सहित संस्थान के प्राचार्य डॉ निकुंज ब्रह्मभट्ट, कैंपस डायरेक्टर संजय शर्मा, टेक्निकल डायरेक्टर रवि कुमार ने विजेता व रनर अप को पुरस्कार देकर सम्मानित किया l प्रथम स्थान के विजेता को 20000 एवं द्वितीय स्थान रनर अप को 15000 का चेक दिया गया l समापन समारोह का संचालन अफसीन कुरैशी ने किया वह अंत में आभार एरोमल वेणुगोपाल ने माना l राष्ट्रीय प्रतियोगिता कीआयोजन में संस्थान के कैंपस निदेशक संजय शर्मा, वरिष्ठ प्राध्यापक एवं तकनीकी विशेषज्ञ डॉ रवि कुमार, डॉ गीता गुप्ता, डॉ हरजीत सिंह, डॉ शिवाली शाह, एरोमल वेणुगोपाल, डॉ प्रवेश शर्मा, कुलदीप पुरोहित, ग्रीष्मा पीथींया, डॉ नीलामणि श्रीवास्तव, दिव्या पटेल,आकाश कुंठ, मृणाल मिश्रा, डॉक्टर शिवानी एवं हैपी सुथार आदि प्रतिनिधियों के मार्गदर्शन में संस्थान में अध्यनरत व्यवस्था समन्वयक ऑफ़शीन कुरेशी, आयूष पी, प्रिंसी गौतम, वॉलिंटियर हेतवी दवे, हैली शाह, गोरव आचार्य, समर्थ कौनवी, आशी रावत, लय द्विवेदी, सीरी भारद्वाज, अन्वेष महापात्र, रिंकू एस, आदर्शिनी सुरेश, युक्ता नायडू, यश दुबे, सलोनी पटेल, वैष्णवी, अंजलि, स्वागत लुणावत, भारत अंगदी, मीत शाह आदि विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजन की व्यवस्थाओं के प्रबंधन में सहयोग दिया l

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version