दिव्यराष्ट्र, दिल्ली: भारत के घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है। इस गठजोड़ का उद्देश्य छात्रों एवं शोधार्थियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए फ्लिपकार्ट की व्यापक पहुंच का लाभ उठाते हुए देशभर में एनसीईआरटी की पुस्तकों की किफायती एवं सुगम पहुंच सुनिश्चित करना है। विशेषरूप से टियर 2 एवं टियर 3 शहरों के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। इस गठजोड़ के तहत फ्लिपकार्ट अपने ऑनलाइन मार्केटप्लेस के माध्यम से एनसीईआरटीद्वारा प्रकाशित पुस्तकों की बिक्री सुनिश्चित करेगा। इससे एनसीईआरटी द्वारा अधिकृत सेलर्स के माध्यम से पुस्तकों की बेहतर पहुंच सुनिश्चित हो सकेगी।
इस मौके पर भारत सरकार के केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ‘एनसीईआरटी ने भारत की शिक्षा प्रणाली को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और फ्लिपकार्ट के साथ इसका गठजोड़ सभी के लिए सस्ती एवं सुलभ शिक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक परिवर्तनकारी कदम है। तकनीकी एवं लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में फ्लिपकार्ट की व्यापक पहुंच का लाभ उठाते हुए यह साझेदारी एनसीईआरटी द्वारा प्रकाशित पुस्तकों की उपलब्धता बढ़ाएगी, जिससे दूरदराज के क्षेत्रों सहित देशभर के छात्रों को सशक्त बनाया जा सकेगा।
एमओयू पर हस्ताक्षर के मौके पर फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर रजनीश कुमार ने कहा, ‘प्रगति के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण है और देशभर के लाखों छात्रों के लिए शैक्षणिक संसाधनों तक पहुंच को आसान बनाने के लिए एनसीईआरटी से गठजोड़ पर हमें गर्व का अनुभव हो रहा है। टेक्नोलॉजी के मामले में अपनी विशेषज्ञता एवं व्यापक पहुंच का लाभ लेते हुए हमारा उद्देश्य किफायती शैक्षणिक सामग्री तक पहुंच की कमी को दूर करना है। ऐसा करते हुए हम सशक्त एवं शिक्षित युवा बनाने के देश के लक्ष्य में अपना योगदान देने में सक्षम होंगे।’
इस गठजोड़ के माध्यम से प्रामाणिक शैक्षणिक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी और टेक्नोलॉजी एवं इनोवेशन के माध्यम से भारत की शिक्षा व्यवस्था में योगदान देने की फ्लिपकार्ट की प्रतिबद्धता को भी मजबूती मिलेगी।